भारत में करोड़पतियों की बाढ़! 4 साल में 90% की बढ़ोतरी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा
x

भारत में करोड़पतियों की बाढ़! 4 साल में 90% की बढ़ोतरी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

Number of millionaires in India: भारत में आर्थिक असमानता की चर्चाओं के बीच यह रिपोर्ट एक अलग तस्वीर पेश करती है. एक ऐसा भारत जो तेजी से अमीर हो रहा है, जहां करोड़पति परिवारों की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच रही है.


Click the Play button to hear this message in audio format

India Millionaire Report 2025: भारत में संपन्नता काफी तेजी से बढ़ रही है. मर्सिडीज-बेंज हुरुन इंडिया वेल्थ रिपोर्ट 2025 के अनुसार, जिन परिवारों की नेट वर्थ 8.5 करोड़ रुपये या उससे अधिक है. ऐसे करोड़पति परिवारों की संख्या 2021 में 4.58 लाख से बढ़कर 2025 में 8.71 लाख हो गई है. यानी कि 90% की जबरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है.

मुंबई बनी 'करोड़पतियों की राजधानी'

रिपोर्ट में मुंबई को देश की 'मिलियनेयर कैपिटल' घोषित किया गया है, जहां ऐसे 1.42 लाख अमीर परिवार रहते हैं. इसके बाद दिल्ली (68,200 परिवार) और बेंगलुरु (31,600 परिवार) का स्थान है. राज्य स्तर पर महाराष्ट्र सबसे ऊपर है, जहां 1.78 लाख करोड़पति परिवार हैं. इसका श्रेय राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (GSDP) में 55% की बढ़ोतरी को दिया गया है.

इस रिपोर्ट के साथ Mercedes-Benz Hurun India Index (MBHX) और Luxury Consumer Survey 2025 भी जारी किया गया, जो देश के अमीर तबके की आर्थिक गतिविधियों और खर्च की आदतों को दर्शाता है. MBHX इंडेक्स में Mercedes-Benz की बिक्री, नए अरबपति, सेंसेक्स प्रदर्शन और GDP जैसे तत्वों को शामिल किया गया है और यह इंडेक्स लगभग 200% तक बढ़ा है, जो यह दिखाता है कि भारत में वैश्विक अस्थिरताओं के बावजूद संपत्ति का निर्माण तेजी से हो रहा है.

डिजिटल पेमेंट और निवेश के ट्रेंड

Luxury Consumer Survey 2025 के अनुसार, करोड़पतियों में डिजिटल पेमेंट का चलन तेजी से बढ़ा है. 35% अमीर परिवार UPI ऐप्स को भुगतान के लिए प्राथमिकता दे रहे हैं. निवेश के मामले में शेयर बाजार, रियल एस्टेट, सोना और स्टार्टअप्स को तरजीह दी जा रही है. ब्रांड की पसंद में Rolex, Tanishq, Emirates और HDFC Bank टॉप पर रहे.

Read More
Next Story