
5,817 करोड़ रुपये के 2,000 नोट अभी भी बाजार में: RBI
2,000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा 19 RBI इश्यू ऑफिसों में 19 मई 2023 से उपलब्ध है। 9 अक्टूबर 2023 से RBI के इश्यू ऑफिस व्यक्तिगत या संस्थागत खाताधारकों से 2,000 रुपये के नोट जमा करवा कर उनके बैंक खातों में क्रेडिट करने की सुविधा भी दे रहे हैं।
उच्च मूल्य वाले 2,000 रुपये के नोट, जिनकी कुल कीमत 5,817 करोड़ रुपये है, अभी भी प्रचलन में हैं। यह जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा शनिवार को जारी आंकड़ों में सामने आई। भारतीय रिजर्व बैंक ने 19 मई 2023 को 2,000 रुपये के नोटों को प्रचलन से हटाने की घोषणा की थी। हालांकि, ये नोट अभी भी कानूनी मुद्रा (Legal Tender) के रूप में मान्य हैं।
आरबीआई के बयान में कहा गया कि 19 मई 2023 को जब नोट वापस लेने की घोषणा की गई थी, उस समय 2,000 रुपये के नोटों का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपये था। अब 31 अक्टूबर 2025 तक इसका मूल्य घटकर 5,817 करोड़ रुपये रह गया है। बयान में कहा गया है कि इस प्रकार 19 मई 2023 को प्रचलन में रहे 2,000 रुपये के नोटों का 98.37 प्रतिशत अब तक लौट चुका है।
नोट बदलने की सुविधा
2,000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा 19 RBI इश्यू ऑफिसों में 19 मई 2023 से उपलब्ध है। 9 अक्टूबर 2023 से RBI के इश्यू ऑफिस व्यक्तिगत या संस्थागत खाताधारकों से 2,000 रुपये के नोट जमा करवा कर उनके बैंक खातों में क्रेडिट करने की सुविधा भी दे रहे हैं। सार्वजनिक लोग इंडिया पोस्ट के माध्यम से किसी भी पोस्ट ऑफिस से 2,000 रुपये के नोट RBI के किसी भी इश्यू ऑफिस में भेजकर अपने बैंक खातों में जमा कर सकते हैं।
इश्यू ऑफिसों की सूची
अहमदाबाद, बेंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुवनंतपुरम। आरबीआई समय-समय पर 2,000 रुपये के नोटों के प्रचलन और वापसी की स्थिति प्रकाशित करता रहता है।

