अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सस्ते दामों पर खरीदने का आखिरी दिन, राइट्स इश्यू आज होगा क्लोज
x

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर सस्ते दामों पर खरीदने का आखिरी दिन, राइट्स इश्यू आज होगा क्लोज

अदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स इश्यू को लेकर निवेशकों की भारी दिलचस्पी है. कंपनी की राइट्स एंटाइटलमेंट (RE) की कीमत सिर्फ दो ट्रेडिंग सेशंस में 23 फीसदी तक का उछाल आ चुका है.


Click the Play button to hear this message in audio format

अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (AEL) का राइट्स इश्यू खुला हुआ है और निवेशकों के पास अदाणी समूह के इस फ्लैगशिप कंपनी का शेयर खरीदने के लिए केवल एक दिन और बचा है. 10 दिसंबर 2025 को राइट्स इश्यू के तहत अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर के लिए आवेदन करने का आखिरी तारीख है. कंपनी ने 1800 रुपये के प्राइस पर राइट्स इश्यू लॉन्च किया है जबकि 10 दिसंबर को स्टॉक 2250 रुपये पर कारोबार कर रहा है जो कि राइट्स इश्यू के प्राइस से 25 फीसदी ज्यादा है.

वैसे अदाणी एंटरप्राइजेज के राइट्स इश्यू को लेकर निवेशकों की भारी दिलचस्पी है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कंपनी की राइट्स एंटाइटलमेंट (RE) की कीमत सिर्फ दो ट्रेडिंग सेशंस में 23 फीसदी तक का उछाल आ चुका है. 3 दिसंबर को जहां इसकी कीमत 349.80 रुपये थी, वहीं 5 दिसंबर को यह बढ़कर 430 रुपये पर आ गई है.

अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर फिलहाल 2250 रुपये पर कारोबार कर रहा है. राइट्स इश्यू की 1,800 रुपये प्रति शेयर है बाजार के मौजूदा भाव से करीब 25 फीसदी कम है जो निवेशकों को अपनी ओर खींच रहा है. कंपनी राइट्स इश्यू के जरिए करीब 25000 करोड़ रुपये जुटा रही है जो कि अब तक की सबसे बड़ी राइट्स इश्यू में से एक है. इसे पार्टली-पेड मॉडल में लाया गया है, जिसमें निवेशकों को पूरी राशि एक साथ नहीं चुकानी होगी, जिससे आम निवेशक भी सहजता से हिस्सा ले सकें.

शुरुआत में निवेशकों को 900 रुपये प्रति शेयर ही अप्लीकेशन मनी के तौर पर देना होगा. राइट्स एंटाइटलमेंट लेने की आखिरी तारीख 10 दिसंबर 2025 है. 12 दिसंबर को सफल निवेशकों को शेयर अलॉट कर दिए जायेंगे और 16 दिसंबर को राइट्स इश्यू में जारी किए गए शेयरों की लिस्टिंग होगी. आपको बता दें अदाणी एंटरप्राइजेज अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी है. ये कंपनी एयरपोर्ट, ग्रीन हाइड्रोजन, डेटा सेंटर और डिफेंस जैसे तेजी से बढ़ते सेक्टर्स में बड़े पैमाने पर निवेश कर रही है.

कंपनी के नए शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक, अदाणी एंटरप्राइजेज में प्रमोटरों की हिस्सेदारी करीब 72 फीसदी, संस्थागत निवेशकों की लगभग 20% और खुदरा निवेशकों की करीब 8% है.

Read More
Next Story