सख्त कानून का डर भी नहीं रोक पा रहा फ्लाइट्स में बम की धमकियाँ, हो रहा करोड़ों का नुक्सान
x

सख्त कानून का डर भी नहीं रोक पा रहा फ्लाइट्स में बम की धमकियाँ, हो रहा करोड़ों का नुक्सान

11 दिनों में भारतीय एयरलाइन्स द्वारा संचालित लगभग 250 से ज्यादा उड़ानों को बम की फर्जी धमकियां मिली हैं, जिससे एयरलाइन उद्योग में हड़कंप मच गया है.


Hoax Bomb Threats To Airlines : एयरलाइन्स के प्रति बम की झूठी अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का एलान करने के बावजूद भी फ्लाइट में बम रखने की धमकी बंद नहीं हो रही हैं. आलम ये है कि गुरूवार को भी ये सिलसिला जारी रहा है लगभग 85 उड़ानों को लेकर ये धमकी मिली, जिसके बाद तमाम फ्लाइट्स को सुरक्षा जाँच के लिए रोका गया या फिर डाइवर्ट किया गया. गौर करने वाली बात ये है कि पिछले 11 दिनों में 250 से ज्यादा फ्लाइट्स में बम होने की धमकी दी गयी है, जिसकी वजह से तमाम एयरलाइन्स को करोड़ों का नुक्सान हुआ है, जो अभी भी जारी है.

सूत्रों के अनुसार गुरुवार को विभिन्न भारतीय एयरलाइनों की 80 से अधिक उड़ानों में बम की धमकी मिली. इन एयरलाइन्स में एयर इंडिया के 20, विस्तारा के 20, इंडिगो के 25 और अकासा के 20 विमान शामिल हैं.
अकासा एयर के प्रवक्ता ने कहा कि 24 अक्टूबर को संचालित होने वाली उसकी कुछ उड़ानों को सुरक्षा अलर्ट प्राप्त हुआ है.
प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, "अकासा एयर इमरजेंसी रिस्पांस टीमें स्थिति पर नज़र रख रही हैं और सुरक्षा और नियामक अधिकारियों के संपर्क में हैं. हम स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन कर रहे हैं."

500 करोड़ का नुक्सान
सिविल एविएशन मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार विमानों को लगातार मिल रहीं बम से उड़ाने की धमकियों की चलते अभी तक लगभग 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. इन धमकियों की वजह से फ्लाइट को अपने निर्धारित एयरपोर्ट के बजाय नजदीकी एयरपोर्ट पर उतरवाया जाता है, जिससे ईंधन की खपत ज्यादा होती है. विमान की दोबारा जांच करने, यात्रियों को होटलों में ठहराने और फिर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए भी व्यवस्था करनी पड़ती है. जिस एअरपोर्ट पर विमान कंपनियां इमरजेंसी लैंडिंग करवाती है उस एयरपोर्ट को पार्किंग चार्ज भी देती है. इस तरह से कई प्रबंध करने होते हैं, जिन पर काफी पैसा खर्च होता है.


Read More
Next Story