भारत में अमेजन की मेगा प्लानिंग: 2030 तक 35 अरब डॉलर का निवेश, रोजगार और AI को बढ़ावा
x

भारत में अमेजन की मेगा प्लानिंग: 2030 तक 35 अरब डॉलर का निवेश, रोजगार और AI को बढ़ावा

भारत से निर्यात वृद्धि को गति देने के लिए अमेज़न ने एक नई मैन्युफैक्चरिंग-केंद्रित पहल “Accelerate Exports” लॉन्च की है। इसका लक्ष्य डिजिटल उद्यमियों को भरोसेमंद निर्माताओं से जोड़ना और भारतीय निर्माताओं को सफल ग्लोबल सेलर बनने में सक्षम बनाना है।


Click the Play button to hear this message in audio format

ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन ने बुधवार (10 दिसंबर) को घोषणा की कि वह भारत में 2030 तक अपने विभिन्न कारोबारों में 35 अरब डॉलर (करीब ₹3.14 लाख करोड़) का निवेश करेगी। यह निवेश मुख्य रूप से AI-आधारित डिजिटलीकरण, निर्यात बढ़ाने और बड़े पैमाने पर रोजगार पैदा करने पर केंद्रित होगा। यह जानकारी अमेज़न के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘अमेजन संभव समिट’ के दौरान दी।

माइक्रोसॉफ्ट और गूगल से आगे निकला अमेजन

अमेज़न के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (इमर्जिंग मार्केट्स) अमित अग्रवाल ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य है कि वह भारत के निर्यात को वर्तमान 20 अरब डॉलर से बढ़ाकर 80 अरब डॉलर तक पहुंचाए, साथ ही 2030 तक 10 लाख नए (डायरेक्ट, इंडायरेक्ट, इंड्यूस्ड और सीजनल) रोजगार भी उत्पन्न करे। उन्होंने कहा कि अमेजन ने 2010 से अब तक भारत में 40 अरब डॉलर का निवेश किया है और अब वह 2030 तक अतिरिक्त 35 अरब डॉलर लगाने जा रही है।

निवेश योजना

माइक्रोसॉफ्ट के 17.5 अरब डॉलर के मुकाबले लगभग दोगुनी और गूगल के 15 अरब डॉलर के मुकाबले 2.3 गुना है, जिन्हें दोनों कंपनियां 2030 तक भारत में निवेश करेंगी। अग्रवाल ने यह भी दावा किया कि सार्वजनिक डेटा के आधार पर तैयार की गई कीस्टोन रिपोर्ट के अनुसार, अमेज़न भारत का सबसे बड़ा विदेशी निवेशक है।

AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी बड़ी बढ़त

अमेज़न ने मई 2023 में ही यह घोषणा कर दी थी कि वह 2030 तक भारत में 12.7 अरब डॉलर का निवेश करेगी, जो तेलंगाना और महाराष्ट्र में क्लाउड और AI इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने पर केंद्रित है। 2016 से 2022 के बीच कंपनी पहले ही 3.7 अरब डॉलर का निवेश कर चुकी है। अग्रवाल के अनुसार, अमेज़न ने बड़े पैमाने पर भारत में फुलफ़िल्मेंट सेंटर, ट्रांसपोर्ट नेटवर्क, डेटा सेंटर, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर और तकनीकी विकास जैसे क्षेत्रों में मजबूत फिजिकल और डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार किया है।

कीस्टोन रिपोर्ट के मुताबिक, अमेज़न ने अब तक 1.2 करोड़ से अधिक छोटे व्यवसायों को डिजिटाइज किया है, 20 अरब डॉलर का ई-कॉमर्स निर्यात सक्षम किया है और 2024 तक लगभग 28 लाख नौकरियों का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन किया है।

‘Accelerate Exports’ पहल शुरू

भारत से निर्यात वृद्धि को गति देने के लिए अमेज़न ने एक नई मैन्युफैक्चरिंग-केंद्रित पहल “Accelerate Exports” लॉन्च की है। इसका लक्ष्य डिजिटल उद्यमियों को भरोसेमंद निर्माताओं से जोड़ना और भारतीय निर्माताओं को सफल ग्लोबल सेलर बनने में सक्षम बनाना है। कार्यक्रम के तहत, अमेज़न देशभर के 10 से अधिक प्रमुख मैन्युफैक्चरिंग हब तिरुपुर, कानपुर, सूरत सहित में ऑन-ग्राउंड ऑनबोर्डिंग ड्राइव आयोजित करेगा। अमेज़न ने संभव समिट के दौरान अपैरल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी की भी घोषणा की, ताकि इस कार्यक्रम को पूरे देश में विस्तार दिया जा सके।

Read More
Next Story