भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के IPO के निवेशकों का डबल हो गया पैसा, लिस्टिंग पर मिला बंपर रिटर्न
x

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के IPO के निवेशकों का डबल हो गया पैसा, लिस्टिंग पर मिला बंपर रिटर्न

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ 9 से 13 जनवरी के बीच खुला था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए निवेशकों से 1,071 करोड़ रुपये जुटाये हैं और 21 से 23 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था.


Click the Play button to hear this message in audio format

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (BCCL) के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों की लॉटरी निकल आई. सोमवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के आईपीओ के स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. BCCL का शेयर अपने इश्यू प्राइस से 96.56 फीसदी के उछाल के साथ BSE पर 45.21 रुपये पर लिस्ट हुआ है. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 45 रुपये पर शेयर लिस्ट हुआ है. कंपनी ने 23 रुपये प्रति शेयर के भाव पर आईपीओ में पैसा जुटाये थे.

भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का आईपीओ 9 से 13 जनवरी के बीच खुला था. कंपनी ने आईपीओ के जरिए निवेशकों से 1,071 करोड़ रुपये जुटाये हैं और 21 से 23 रुपये प्रति शेयर आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया गया था. आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रेस्पांस मिला था. और संस्थागत, गैर-संस्थागत निवेशकों और रिटेल निवेशकों के दम पर ये आईपीओ 147 गुना सब्सक्राइब हुआ था. Bharat Coking Coal के शेयर 45 रुपये पर लिस्ट हुए, जो इश्यू प्राइस से 95.65% ज्यादा है। कंपनी का आईपीओ 1,071 करोड़ रुपये का था, जिसका प्राइस बैंड 21 से 23 रुपये प्रति शेयर रखा गया था. लिस्टिंग के बाद कंपनी का मार्केट कैप 21,054.30 करोड़ रुपये जा पहुंचा.

फिलहाल शेयर बाजार के बिगड़े मूड के चलते भारत कोकिंग कोल लिमिटेड का स्टॉक अपने हाई से नीचे आ गिरा है और 41 रुपये के करीब कारोबार कर रहा है. BCCL की लिस्टिंग सरकार की कोल सेक्टर में विनिवेश योजना का हिस्सा है. इसका मकसद कोल इंडिया की सब्सिडियरी कंपनियों की वैल्यू को सामने लाना और बाजार के जरिए पारदर्शिता बढ़ाना है.

Bharat Coking Coal Limited की स्थापना 1972 में हुई थी. कंपनी मुख्य रूप से झारखंड के झरिया और पश्चिम बंगाल के रानीगंज कोलफील्ड में कोकिंग कोल की माइनिंग और सप्लाई करती है.

Read More
Next Story