BSE Sensex Rally
x
शेयर मार्केट में तेजी

चौतरफा खरीदारी के चलते शेयर बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद, 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा मार्केट कैप

अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के अलावा भारत ही देश हैं जिनका मार्केट वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है.


Share Market Update: हफ्ते के पहला कारोबारी सत्र भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए शानदार रहा है. चौतरफा खरीदारी के चलते बीएसई सेंसेक्स 855 अंकों के उछाल के साथ 79,408 अंकों पर क्लोज हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 273 अंकों के उछाल के साथ 24,125 अंकों पर बंद हुआ. सेंसेक्स फिर से 79000 तो निफ्टी 24000 के आंकड़े के पार जाने में सफल रहा है. आज के ट्रेड में भारतीय शेयर बाजार में लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप फिर से 5 ट्रिलियन डॉलर के लेवल को छूने में सफल रहा है.

आज के ट्रेड में बैंकिंग, ऑटो, आईटी समेत दूसरे कई सेक्टर्स के शेयरों में जोरदार तेजी रही है. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी खऱीदारी देखने को मिली है. इसी के चलते भारतीय शेयर बाजार में बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैपिटलाइजेशन फिर से 5 ट्रिलियन डॉलर के पार पहुंचा है. इससे पहले 5 जनवरी को बाजार पूंजीकरण $5 ट्रिलियन से ऊपर गया था, लेकिन बाजार में गिरावट के बाद ये नीचे जा फिसला था. अमेरिका, चीन, जापान और हांगकांग के अलावा भारत ही देश हैं जिनका मार्केट वैल्यू 5 ट्रिलियन डॉलर से ज्यादा है. 7 अप्रैल को भारतीय शेयर बाजार का मार्केट कैप 4.5 ट्रिलियन डॉलर के लेवल तक गिर गया था. लेकिन उस लेवल से 500 बिलियन डॉलर के करीब ये रिकवर कर चुका है.

बीएसई पर लिस्टेड स्टॉक्स का मार्केट कैप 425.83 लाख करोड़ रुपये पर क्लोज हुआ है जो पिछले सत्र में 419.60 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ था. यानी आज के सेशन में निवेशकों की संपत्ति में 6 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का उछाल आया है. घरेलू मार्केट में इस तेजी की वजह बड़ी, मझोली और छोटी कंपनियों के साथ-साथ पीएसयू शेयरों में खरीदारी है. आज के ट्रेड में बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के चलते निफ्टी बैंक इंडेक्स ऐतिहासिक हाई पर जा पहुंचा है. 21 अप्रैल के कारोबारी सेशन में निफ्टी बैंक इंडेक्स 1000 अंकों से ज्यादा के उछाल के साथ पहली बार 55450 के नए लाइफटाइम हाई पर जा पहुंचा है. एक महीने में निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स में 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.

Read More
Next Story