
Budget 2026: 1 फरवरी को बजट, रविवार होने के बावजूद खुले रहेंगे BSE और NSE
शुक्रवार 16 जनवरी 2025 को बीएसई और एनएसई ने सर्कुलर जारी कर बताया कि बजट पेश होने वाले दिन लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2026-27 के लिए 1 फरवरी 2026 को आम बजट पेश करेंगी. इस वर्ष एक फरवरी रविवार के दिन पड़ रहा है. लेकिन क्योंकि इस दिन बजट पेश होगा तो देश के दोनों ही स्टॉक एक्सचेंज बीएसई (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने ये फैसला लिया है कि रविवार होने के बावजूद शेयर मार्केट खुला रहेगा और सामान्य दिनों की तरह इश दिन बाजार में ट्रेडिंग होगी.
शुक्रवार 16 जनवरी 2025 को बीएसई और एनएसई ने सर्कुलर जारी कर बताया कि बजट पेश होने वाले दिन लाइव ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जाएगा और सामान्य दिनों की तरह निवेशक शेयरों की खरीद फरोख्त कर सकेंगे. हमेशा की तरह सुबह सुबह 9 बजे से लेकर 9:08 बजे तक प्री-ओपन मार्केट सेशन होगा और सुबह 9.15 बजे मार्केट खुलेंगे और दोपहर 3.30 बजे शेयर बाजार बंद होगा.
बीएसई ने अपने सर्कुलर में कहा है कि, “ट्रेडिंग मेंबर्स को ये सूचित किया जाता है कि रविवार, 1 फरवरी 2026 को आम बजट 2026 पेश होने के चलते स्पेशल ट्रेडिंग डे घोषित किया जा रहा है. मार्केट रेगुलर ट्रेडिंग घंटों के लिए खुला रहेगा. इक्विटी सेगमेंट के अलावा एफएंडओ (F&O) और कमोडिटी डेरिवेटिव्स में इस दिन ट्रेडिंग होगी. शेयर बाजार शविवार और रविवार को बंद रहता है. लेकिन साल 2025 में जब बजट पेश हुआ तो वो दिन शनिवार था. बीते साल भी शनिवार को शेयर बाजार खुला हुआ था. लेकिन लंबे समय के बाद रविवार को भी बाजार में सामान्य दिनों की तरह शेयरों में ट्रेडिंग होगी.
वित्त मंत्री सीतारमण नौवीं बार लगातार बजट पेश करने जा रही है. ये बजट वो ऐसे समय पेश कर रही हैं जब वैश्विक तनाव बढ़ा हुआ है. भारत-अमेरिका के बीच अभी तक द्विपक्षीय ट्रेड समझौता नहीं हो सकता है. डॉलर के मुकाबले रुपये 90 के लेवल के नीचे जा लुढ़का है और विदेशी निवेशक भारतीय शेयर बाजार से अपने निवेश को वापस निकाल रहे हैं और 2025 के बाद से लेकर अब तक 21 बिलियन डॉलर के स्टॉक्स बेच चुके हैं. ऐसे में शेयर बाजार के निवेशकों के वित्त मंत्री सीतारमण के बजट से बहुत उम्मीदें हैं.

