Rajnath Singh with Defence Forces
x

राजनाथ सिंह DAC बैठक में दे सकते हैं 80,000 करोड़ के रक्षा खरीद को मंजूरी, डिफेंस शेयरों में जोरदार उछाल

डीएसी की बैठक के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार में डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. Nifty Defence Index में तेजी है.


Click the Play button to hear this message in audio format

साल 2025 में डीएसी (Defence Aquisition Council) की आखिरी बैठक 26 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने जा रही है. बैठक में कई अहम रक्षा खरीद प्रस्तावों, खासकर आपातकालीन खरीद, को मंजूरी दी जा सकती है. राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होने वाली DAC बैठक में करीब 80,000 करोड़ रुपये के रक्षा सौदों को मंजूरी मिल सकती है. इन प्रस्तावों का मकसद एयर डिफेंस और इंटेलिजेंस, ISR क्षमताओं को मजबूत करना है.

DAC बैठक का मुख्य फोकस जरूरी हथियारों और प्रणालियों की तेज डिलीवरी सुनिश्चित करने पर होगा, भले ही शुरुआती मंजूरी सीमित संख्या के लिए ही क्यों न हो. एजेंडे में मिसाइलों की आपात खरीद प्रमुख मुद्दा हो सकती है. नौसेना ने मीडियम रेंज सरफेस-टू-एयर मिसाइल (MR-SAM) की तत्काल जरूरत जताई है. भारतीय वायुसेना भी Astra Mk-2 एयर-टू-एयर मिसाइल के लिए आपात मंजूरी मांग सकती है. करीब 200 किलोमीटर रेंज वाली यह मिसाइल भारत की स्वदेशी वायु युद्ध क्षमता को मजबूत करेगी. इसे Su-30MKI और Tejas Mk-2 जैसे लड़ाकू विमानों में शामिल किया जाना है और वायुसेना इसके बड़े ऑर्डर की तैयारी में है. एजेंडे में एम्ब्रेयर आधारित एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग सिस्टम, NETRA AEW के इंटीग्रेशन और अन्य अहम रक्षा खरीद शामिल हो सकती है.

सटीक हमला करने वाले हथियार भी एजेंडे में

SPICE प्रिसिजन-गाइडेड हथियार प्रणाली, जो मजबूत ठिकानों को बेहद सटीक तरीके से निशाना बनाने के लिए जानी जाती है, उसके लिए भी अतिरिक्त खरीद को मंजूरी मिल सकती है. हाल के अभियानों से मिले अनुभवों के बाद गोला-बारूद का भंडार जल्द भरने की जरूरत पर जोर है. साल की आखिरी DAC बैठक में कई प्रस्तावों को मंजूरी देकर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नए साल में भी रक्षा खरीद की रफ्तार बनी रहे. इस बार खास जोर तेज फैसलों, स्वदेशी हथियारों और सेनाओं की युद्ध तैयारी को मजबूत करने पर रहने वाला है.

डिफेंस स्टॉक्स में तेज उछाल

डीएसी की बैठक के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार में डिफेंस शेयरों में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. निजी कंपनी में पारस डिफेंस 4.34 फीसदी, प्रीमियर एक्सप्लोसिव 3.28 फीसदी, Swan Defence 5 फीसदी के उछाल के कारोबार कर रहा है. इसके अलावा मझगांव डॉक 1.21 फीसदी, HAL 0.55 फीसदी, कोचीन शिपयार्ड 0.91 फीसदी के उछाल के साथ कारोबार कर रहा है. जबकि भारत डायनामिक्स 0.90 फीसदी और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स 0.44 फीसदी के उछाल के साथ ट्रेड कर रहा है. वित्त वर्ष 2026-27 के बजट में रक्षा बजट में 20% तक बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है जिससे डिफेंस शेयरों की चमक बढ़ी है. रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह संकेत दे चुके हैं कि मौजूदा सुरक्षा हालात को देखते हुए ज्यादा बजट की मांग की जा सकती है.

Read More
Next Story