दिल्ली और मुंबई के हवाई यात्रियों को देनी पड़ सकती है 22 गुना ज़्यादा यूज़र फ़ीस
x

दिल्ली और मुंबई के हवाई यात्रियों को देनी पड़ सकती है 22 गुना ज़्यादा यूज़र फ़ीस

दिल्ली एयरपोर्ट पर घरेलू यात्रियों के लिए यूजर डेवलपमेंट फीस (UDF) 129 रुपये से बढ़कर 1,261 रुपये हो सकती है।


Air Travel Got Costlier : दिल्ली और मुंबई से उड़ान भरने वाले यात्रियों की जेब पर बड़ा असर पड़ने वाला है। सोमवार को आई एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों एयरपोर्ट्स पर यूज़र चार्ज (UDF) 22 गुना तक बढ़ सकते हैं। यह शुल्क विमान टिकट का हिस्सा होता है, यानी यात्रियों को टिकट के लिए अधिक पैसे चुकाने पड़ेंगे।


TDSAT का आदेश बना वजह

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, Telecom Disputes Settlement and Appellate Tribunal (TDSAT) ने 2009–2014 के बीच के टैरिफ कैलकुलेशन का तरीका बदल दिया है। इसके मुताबिक, दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI) और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की बकाया राशि बनती है।
हालांकि इस आदेश को AERA, भारतीय और विदेशी एयरलाइंस ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।

यात्रियों पर कितना पड़ेगा असर?

रिपोर्ट के अनुसार शुल्क कुछ इस तरह बढ़ सकते हैं :

दिल्ली एयरपोर्ट (IGI):

घरेलू यात्रियों के लिए UDF: ₹129 → ₹1,261

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए UDF: ₹650 → ₹6,356

मुंबई एयरपोर्ट:

घरेलू यात्रियों के लिए UDF: ₹175 → ₹3,856

अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए UDF: ₹615 → ₹13,495

मतलब, एक सामान्य घरेलू टिकट भी हजारों रुपये तक महंगा हो सकता है।

सरकारी अधिकारी ने जताई चिंता

रिपोर्ट में एक सरकारी अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि कानूनी लड़ाइयों में चाहे जो भी हो, यात्रियों को उसका शिकार नहीं बनना चाहिए। यह तो सीधा-सीधा आम लोगों पर बड़ा आर्थिक झटका होगा।
उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट प्राकृतिक एकाधिकार (monopoly) हैं, इसलिए एयरलाइंस के पास कोई विकल्प नहीं होगा और वे बढ़ा हुआ शुल्क सीधे टिकट कीमत में जोड़ देंगी।


Read More
Next Story