
ट्रंप ने कनाडा पर लगाया 35% टैरिफ, अन्य व्यापार सहयोगियों पर सामूहिक कर की घोषणा
ट्रंप ने कहा कि कनाडा पर लगाया गया यह टैरिफ उस देश द्वारा उठाए गए प्रतिशोधात्मक कदमों और व्यापार में डाले जा रहे अवरोधों के जवाब में है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गुरुवार (10 जुलाई) को घोषणा की कि उनकी सरकार 1 अगस्त 2025 से कनाडा से होने वाले आयात पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएगी, साथ ही अमेरिका के अन्य व्यापार सहयोगी देशों पर 15 या 20 प्रतिशत का blanket टैक्स (सामूहिक कर) लगाया जाएगा।
ट्रंप ने कहा कि कनाडा पर लगाया गया यह टैरिफ, उस देश द्वारा उठाए गए प्रतिशोधात्मक कदमों, व्यापार अवरोधों और अमेरिका में फेंटानिल (नशीले पदार्थ) के प्रवाह के जवाब में है।
ट्रंप ने अपने Truth Social अकाउंट पर कनाडा को लिखे एक पत्र को साझा करते हुए कहा, “1 अगस्त 2025 से, हम कनाडा से अमेरिका आने वाले उत्पादों पर 35 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे, जो सभी सेक्टोरल टैरिफ से अलग होगा।”
'कोई प्रतिशोध नहीं', ट्रंप की चेतावनी
अपने परिचित अंदाज़ में ट्रंप ने कनाडा को चेतावनी दी कि अगर उसने जवाबी कर (reciprocal taxes) लगाए तो उसे और टैरिफ झेलने होंगे।
उन्होंने कहा, “अगर आप किसी भी कारण से अपने टैरिफ बढ़ाने का फैसला करते हैं, तो जितना प्रतिशत आप बढ़ाएंगे, वह सीधे हमारे 35 प्रतिशत टैक्स में जोड़ दिया जाएगा।”
22 देशों को भेजे टैरिफ पत्र
बीते कुछ दिनों में ट्रंप ने जापान, दक्षिण कोरिया और ब्राज़ील सहित कम से कम 22 देशों के नेताओं को नए टैरिफ संबंधी पत्र भेजे हैं। इसके साथ ही उन्होंने 1 अगस्त से कॉपर (तांबे) के आयात पर 50 प्रतिशत टैक्स लगाने की भी घोषणा की है।
अन्य देशों पर भी blanket टैक्स
गुरुवार को NBC News को दिए एक इंटरव्यू में ट्रंप ने कहा कि जिन व्यापारिक सहयोगियों को अभी तक पत्र नहीं मिले हैं, उन पर भी blanket टैक्स लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा, “हर किसी को पत्र भेजने की ज़रूरत नहीं है, आप जानते हैं ये बात। हम बस अपने टैरिफ तय कर रहे हैं। बाकी बचे हुए देशों पर भी टैक्स लगेगा, चाहे वो 20 प्रतिशत हो या 15 प्रतिशत, हम यह अभी तय कर रहे हैं।”