दिवाली पर पेंशनधारकों को मिल सकती है सौगात, EPFO न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी का कर सकता है एलान
x

दिवाली पर पेंशनधारकों को मिल सकती है सौगात, EPFO न्यूनतम पेंशन में बढ़ोतरी का कर सकता है एलान

बेंगलुरु में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 10 और 11 अक्टूबर को बैठक होने जा रही है जिसमें इसपर फैसला लिया जा सकता है.


Click the Play button to hear this message in audio format

पेंशनधारकों को ११ साल के बाद खुशखबरी मिल सकती है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) न्यूनतम मासिक पेंशन को 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा सकता है. बेंगलुरु में सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की 10 और 11 अक्टूबर को बैठक होने जा रही है जिसमें इसपर फैसला लिया जा सकता है.

पेंशन में 11 साल बाद बढ़ोतरी के आसार

2014 में न्यूनतम पेंशन ₹1,000 प्रति महीने तय किया गया था लेकिन इसके बाद से इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है. लगातार बढ़ती महंगाई और जीवन-यापन की लागत को देखते हुए कर्मचारी संगठनों की लंबे समय से मांग है कि पेंशन में बढ़ोतरी की जाए. उनका कहना है कि 1,000 रुपये में गुजारा करना बेहद मुश्किल है. पेंशनधारकों ने इसे लेकर जंतर-मंतर पर कई धरना प्रदर्शन भी किया है. ट्रेड यूनियनों तो 7,500 रुपये प्रति माह न्यूनतम पेंशन करने की मांग की है. लेकिन बोर्ड इस बार इसे 2,500 रुपये तक बढ़ाने पर विचार कर सकता है. हालांकि सीबीटी के फैसले पर केंद्र सरकार मंजूरी की दरकार होगी.

कौन पा सकता है EPS पेंशन

जो सदस्य कम से कम 10 साल की निरंतर नौकरी पूरी कर चुके हैं और 58 वर्ष की उम्र पर पहुंचते हैं, वे EPS पेंशन पाने के हकदार होते हैं. जो सदस्य 58 वर्ष से पहले नौकरी छोड़ देते हैं, वे या तो अपनी जमा पेंशन निकाल सकते हैं या कम पेंशन का विकल्प चुन सकते हैं.

EPFO 3.0 प्रोजेक्ट पर भी चर्चा संभव

CBT की बैठक में सिर्फ पेंशन बढ़ोतरी ही नहीं, बल्कि EPFO 3.0 प्रोजेक्ट पर चर्चा की जाएगी. इस योजना का मकसद संगठन को पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस बनाना है. EPFO 3.0 प्रोजेक्ट के तहत एटीएम के जरिए सीधे प्रॉविडेंट फंड निकालने की सुविधा के साथ यूपीआई के जरिए तत्काल निकासी, क्लेम का तेज सेटलमेंट जैसी सुविधाएं शुरू करने पर भी चर्चा की जाएगी. ईपीएफओ इस प्रोजेक्ट को अगले साल शुरू कर सकता है.

Read More
Next Story