GST कटौती का असर, कार की बिक्री में 133 फीसद इजाफा, गांवों में खरीदारी अधिक
x

GST कटौती का असर, कार की बिक्री में 133 फीसद इजाफा, गांवों में खरीदारी अधिक

नवरात्र और दशहरा में जीएसटी कटौती और त्योहारी ऑफर्स से कार, स्मार्टफोन, टीवी और FMCG की बिक्री दोगुनी हुई, ग्रामीण व शहरी दोनों बाजारों में उत्साह नजर आ रहा है।


त्योहारों के मौसम ने इस बार कंज्यूमर मार्केट में नई जान फूंक दी है। नवरात्र और दशहरा के मौके पर जीएसटी घटने और कंपनियों के त्योहारी ऑफर्स की वजह से उपभोक्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। 22 से 28 सितंबर के बीच अलग-अलग सेक्टर से आई बिक्री की रिपोर्ट बताती है कि ग्राहकों की खरीदारी दोगुनी हो चुकी है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में बूम

त्योहारों की शुरुआत के साथ ही कारों की बिक्री 133% तक बढ़ गई है। मारुति सुजुकी, हुंडई और टाटा मोटर्स का कहना है कि उनकी बिक्री में 100–133% तक की बढ़ोतरी दर्ज हुई है।मारुति सुजुकी के अनुसार, टॉप-100 शहरों में बुकिंग 100% बढ़ी है।हुंडई मोटर इंडिया के मुताबिक, ग्रामीण बाजारों में 133% ज्यादा ऑर्डर मिले हैं।

छोटी कारों पर जीएसटी 29–31% से घटकर 18% कर दिया गया है, जिससे खरीदारों को 8.5–9.9% का सीधा फायदा हुआ है। त्योहारी ऑफर्स और डीलरों की स्कीम जोड़कर गाड़ियों पर कुल 12–15% तक की बचत मिल रही है।

स्मार्टफोन और इलेक्ट्रॉनिक्स

20,000 रुपए से अधिक कीमत वाले स्मार्टफोन की बिक्री डेढ़ गुनी हो चुकी है।विजय सेल्स में टीवी और मोबाइल की बिक्री 50% बढ़ी।ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर टीवी की बिक्री दोगुनी रही।QLED टीवी की डिमांड 23% बढ़ी है।

फैशन और मॉल्स

फैशन सेक्टर में भी ग्राहकों का रुझान बढ़ा है।वैन ह्यूसन, यूनिक्लो और H&M ने 2,500 रुपए से कम दाम वाले कपड़ों पर कीमतें घटाईं।प्रीमियम कपड़ों पर बढ़े टैक्स का बोझ ग्राहकों पर नहीं डाला गया। जीएसटी कटौती और इनकम टैक्स छूट से मॉल्स में शॉपिंग तेजी से बढ़ी है।

FMCG और ज्वेलरी

रोजमर्रा की चीजें (FMCG) जैसे साबुन, पेस्ट और बिस्किट की बिक्री 20% तक बढ़ गई है।पारले प्रोडक्ट्स के मुताबिक उनके डिस्ट्रीब्यूटर्स और स्टॉकिस्ट्स ने 15–20% ज्यादा माल खरीदा है। टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के अनुसार, टैक्स कटौती और सरकारी खर्च बढ़ने से उपभोक्ताओं की जेब में अधिक पैसा बचा है, जिसका असर खरीदारी पर दिख रहा है।तनिष्क का अनुमान है कि शादी और त्योहार के सीजन में ज्वेलरी की बिक्री में जबरदस्त उछाल आएगा।

आयकर छूट, बोनस और जीएसटी कटौती ने मिलकर ग्राहकों की जेब हल्की नहीं होने दी है। गाड़ियां, स्मार्टफोन, टीवी, ज्वेलरी और FMCG तक, हर सेक्टर में डिमांड लगातार बढ़ रही है। कंपनियों का मानना है कि यह उत्साह आने वाले हफ्तों में और ज्यादा देखने को मिलेगा।

Read More
Next Story