
एक झटके में चांदी ₹12,000 उछली, सोना भी फुल स्पीड में… जानें नये रेट
Gold Silver Price: जब भी दुनिया में तनाव या अनिश्चितता बढ़ती है, निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोना और चांदी को प्राथमिकता देते हैं। फिलहाल बाजार में यही रुझान देखने को मिल रहा है।
Gold and Silver Prices: जिस तेजी ने 2025 में निवेशकों को चौंकाया था, वही कहानी 2026 में और भी तेज रफ्तार से दोहराई जा रही है। चांदी एक ही दिन में 12 हजार रुपये से ज्यादा उछल गई तो सोना भी हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। अमेरिका-ईरान के बीच बढ़ता तनाव अब सीधे आपकी जेब और निवेश पर असर डालता दिख रहा है।
चांदी की कीमत में जबरदस्त उछाल
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर चांदी की कीमत खुलते ही तेजी से बढ़ गई। 5 मार्च एक्सपायरी वाली चांदी का वायदा भाव अपने पिछले बंद भाव से 12,803 रुपये ज्यादा चढ़ गया। मंगलवार को चांदी 2,75,187 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी, लेकिन बुधवार को यह बढ़कर 2,87,990 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। यह चांदी का अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है।
10 दिन में 52 हजार रुपये महंगी हुई चांदी
इस साल अब तक सिर्फ 10 कारोबारी दिनों में चांदी की कीमत में 52,117 रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी हो चुकी है। 1 जनवरी 2026 को चांदी का वायदा भाव 2,35,873 रुपये प्रति किलो था, जो अब बढ़कर करीब 2,88 लाख रुपये तक पहुंच गया है। अगर सिर्फ इसी हफ्ते की बात करें तो तीन कारोबारी दिनों में ही चांदी 19,020 रुपये प्रति किलो महंगी हो चुकी है।
सोना भी लगातार बना रहा नए रिकॉर्ड
चांदी के साथ-साथ सोने की कीमतों में भी लगातार तेजी देखी जा रही है। इस साल अब तक 10 दिनों में सोना 7,369 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो चुका है। 1 जनवरी 2026 को 24 कैरेट सोने का भाव 1,35,804 रुपये प्रति 10 ग्राम था। बुधवार को इसमें करीब 832 रुपये की तेजी आई और सोना बढ़कर 1,43,173 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया।
अमेरिका-ईरान तनाव का दिख रहा असर
विशेषज्ञों का मानना है कि सोना और चांदी की कीमतों में इस तेज उछाल के पीछे कई वजहें हैं। विदेशी निवेशकों की बिकवाली के साथ-साथ अमेरिका और ईरान के बीच बढ़ते तनाव ने बाजार में चिंता बढ़ा दी है। जब भी दुनिया में तनाव या अनिश्चितता बढ़ती है, निवेशक सुरक्षित निवेश के लिए सोना और चांदी को प्राथमिकता देते हैं। फिलहाल बाजार में यही रुझान देखने को मिल रहा है।

