
Gold-Silver Rate Crash: चांदी 3 हजार सस्ती, सोना भी 4 हजार लुढ़का
Gold Silver Price Fall: बीते साल सोना और चांदी लगातार बढ़ रहे थे, लेकिन साल के अंत और नए साल की शुरुआत में इनकी कीमतों में भारी गिरावट आई है।
Gold Silver Rate 2026: बीते साल 2025 में सोना और चांदी ने निवेशकों को लगातार चौंकाया। दोनों धातुओं की कीमत में रोजाना नए रिकॉर्ड बन रहे थे। लेकिन साल के आखिरी हफ्ते में अचानक बाजार ने करवट ली। शिखर से सीधे फिसलते दाम ने निवेशकों की नींद उड़ा दी। अब 2026 की शुरुआत में भी यह गिरावट जारी है। पिछले एक हफ्ते में सोने का भाव 4,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से ज्यादा कम हो गया। वहीं, चांदी का भाव 3,000 रुपये से अधिक गिरा।
सोने की कीमत में अचानक गिरावट
साल 2025 के आखिरी हफ्ते से सोने की कीमत गिरनी शुरू हुई और नए साल के पहले सप्ताह में भी यह जारी रही। 26 दिसंबर 2025 को MCX पर 24 कैरेट सोना 1,39,873 रुपये प्रति 10 ग्राम था। पहले हफ्ते के आखिर तक (शुक्रवार) को यह गिरकर 1,35,752 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। यानी हफ्तेभर में सोना 4,121 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हो गया। अगर सोने के लाइफ टाइम हाई की बात करें तो MCX पर सोना 1,40,456 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका था। नए साल के पहले हफ्ते में सोना अपने हाई से 4,704 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो गया है।
घरेलू मार्केट में भी गिरावट
एमसीएक्स के साथ-साथ घरेलू ज्वेलर्स मार्केट में भी सोने के दाम नीचे आए हैं। हफ्ते की शुरुआत में 24 कैरेट सोना 1,37,956 रुपये और हफ्ते के अंत में यह 1,34,782 रुपये हो गया। यानि घरेलू मार्केट में सोना 3,174 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ।
चांदी की कीमत में गिरावट जारी
चांदी के दाम भी लगातार नीचे जा रहे हैं। 26 दिसंबर 2025 को 1 किलो चांदी 2,39,787 रुपये थी। वहीं, शुक्रवार तक यह 2,36,599 रुपये प्रति किलो पर आ गया। यानी चांदी हफ्तेभर में 3,188 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हुई। चांदी के लाइफ टाइम हाई की तुलना करें तो यह 2,54,174 रुपये प्रति किलो थी। अभी भी चांदी अपने हाई से 17,575 रुपये प्रति किलो सस्ती मिल रही है।

