GOLD–SILVER CRASH: रिकॉर्ड के बाद औंधे मुंह गिरे दाम, चांदी 85 हजार टूटी, सोना भी धड़ाम
x

GOLD–SILVER CRASH: रिकॉर्ड के बाद औंधे मुंह गिरे दाम, चांदी 85 हजार टूटी, सोना भी धड़ाम

Gold and silver prices: सोने और चांदी में आई यह गिरावट मुख्य रूप से मुनाफावसूली, शॉर्ट सेलिंग, अंतरराष्ट्रीय बाजार और डॉलर की मजबूती की वजह से हुई है। निवेशकों के लिए आगे के कदम सोच-समझकर उठाना जरूरी है।


Click the Play button to hear this message in audio format

Gold Silver Price Crash: जिस चांदी ने एक दिन पहले इतिहास रचा, उसी ने अगले ही दिन निवेशकों को चौंका दिया। जिस सोने को लोग सुरक्षित निवेश मानते हैं, वही 24 घंटे में जमीन पर आ गिरा। सवाल सिर्फ दाम गिरने का नहीं है, बल्कि सवाल यह है कि इतनी बड़ी गिरावट अचानक क्यों आई? शुक्रवार को सोने और चांदी की कीमतों में ज़ोरदार गिरावट देखने को मिली। सिर्फ 24 घंटे के अंदर चांदी 85,000 रुपये और सोना करीब 25,500 रुपये सस्ता हो गया। यह गिरावट ऐसे समय आई है, जब एक दिन पहले ही चांदी 4 लाख रुपये और सोना लगभग 2 लाख रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

चांदी की कीमत

MCX पर मार्च वायदा के लिए शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे 1 किलो चांदी की कीमत 65,000 रुपये गिरकर 3,35,001 रुपये रह गई। जबकि गुरुवार शाम को चांदी ने 4,20,048 रुपये प्रति किलो का ऑल टाइम हाई बनाया था। यानी 24 घंटे में चांदी करीब 85,000 रुपये टूट गई।

सोने के दाम में भी भारी गिरावट

सोने की कीमतों में भी तेज गिरावट आई। 29 जनवरी (गुरुवार) को सोना 1,93,096 रुपये के रिकॉर्ड स्तर पर था। शुक्रवार को यह 16,000 रुपये टूटकर 1,67,406 रुपये पर आ गया। मतलब, 24 घंटे में सोना करीब 25,500 रुपये सस्ता हो गया।

एक दिन पहले रिकॉर्ड पर थे दाम

गुरुवार को वायदा बाजार में चांदी 4 लाख रुपये प्रति किलो के पार चली गई थी। सिर्फ एक दिन में चांदी 34,000 रुपये चढ़कर अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंची थी। वहीं, सोना भी उसी दिन 16,000 रुपये की तेजी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा था। लेकिन इसके तुरंत बाद दोनों कीमती धातुओं में जबरदस्त गिरावट आ गई।

अचानक इतनी बड़ी गिरावट क्यों आई?

एक्सपर्ट्स इसके पीछे कई कारण बता रहे हैं:-

मुनाफावसूली

कई दिनों से सोने और चांदी में लगातार तेजी चल रही थी। निवेशकों ने मुनाफा बचाने के लिए बिकवाली शुरू कर दी। चांदी कुछ ही हफ्तों में 3 लाख से 4 लाख रुपये के स्तर पर पहुंच गई थी।

शॉर्ट सेलिंग का असर

जैसे ही बिकवाली शुरू हुई, शॉर्ट सेलर बाजार में आ गए। ट्रेडिंग के दौरान चांदी को शॉर्ट किया गया, जिससे दाम और तेज़ी से गिर गए।

इंटरनेशनल मार्केट का दबाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी चांदी और दूसरी धातुओं की कीमतें गिरीं। इसका सीधा असर भारत के MCX बाजार पर पड़ा।

डॉलर मजबूत होने का असर

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बयान के बाद डॉलर मजबूत हुआ। वैश्विक तनाव भी कुछ कम हुआ, जिससे सोने और चांदी जैसी सुरक्षित निवेश वाली चीज़ों की मांग घटी।

Read More
Next Story