Gold Price at MCX
x
सोने के दाम एमसीएक्स पर रिकॉर्ड हाई पर

रिकॉर्ड हाई पर सोना, पहली बार MCX पर 95000 रुपये के पार पहुंचा गोल्ड

इंटरनेशनल मार्केट में रिकॉर्ड उछाल और डॉलर में आई कमजोरी के चलते सोने में तेजी आई है. सोने में जारी तेजी के बाद जानकार कहने लगे हैं कि सोना 1 लाख तक जा सकता है.


Gold Price At Record High: सोने के दाम नए ऐतिहासिक लेवल पर जा पहुंचा है. भारत में मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर सोना पहली बार 95000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जाते हुए 95435 रुपये के हाई पर पहुंचा है. ये पहली बार है जब एमसीएक्स पर सोना 95000 रुपये के लेवल के पार गया है. ये माना जा रहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ वॉर, कमजोर डॉलर और वैश्विक अनिश्चितता के चलते कीमतों में ये तेजी आई है.

घरेलू मार्केट में सोने के दामों में जोरदार तेजी देखने को मिली है. इसका कारण है इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दामों में जोरदार उछाल. इंटरनेशनल मार्केट में सोना 3300 डॉलर प्रति आउंस के लेवल पर जा पहुंचा है. यह पहला मौका है जब गोल्ड 3300 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर गया है. स्पॉट गोल्ड 1.7% उछलकर रिकॉर्ड $3,283.63 प्रति औंस पर पहुंच गया, जबकि जून में समाप्त होने वाले गोल्ड फ्यूचर्स की कीमत $3,299.52 प्रति औंस के उच्चतम स्तर पर पहुंची. इसी का असर भारतीय बाजारों में भी देखने को मिल रहा है. अमेरिका-चीन व्यापार तनाव और एनविडिया की चेतावनी ने निवेशकों के बीच सुरक्षित निवेश (सेफ हेवन) की मांग को और मजबूत कर दिया है.

गोल्ड को डॉलर की कमजोरी से भी सहारा मिला है, क्योंकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चलते अमेरिका की अर्थव्यवस्था को लेकर बढ़ती अनिश्चितता के बीच निवेशकों ने अमेरिकी ट्रेजरी बॉन्ड को बेचना शुरू कर दिया है.

सोने को ‘सेफ हेवन’ संपत्ति के रूप में मजबूती मिली है क्योंकि निवेशक ट्रंप द्वारा और अधिक व्यापार शुल्क लगाने की योजनाओं को लेकर सतर्क हैं.

ट्रंप ने इस सप्ताह की शुरुआत में कहा था कि वह इलेक्ट्रॉनिक आयात पर अलग से शुल्क लगाने पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही दवाओं पर भी शुल्क की घोषणा करेंगे. ट्रंप प्रशासन ने चीन पर कुल मिलाकर 145% शुल्क लगाया है, जिसके जवाब में चीन ने अमेरिकी आयात पर 125% शुल्क की घोषणा की है. ट्रंप प्रशासन ने साफ किया कि चीन पर लगाए गए 145% शुल्क में इलेक्ट्रॉनिक वस्तुएं शामिल नहीं होंगी. इसके साथ ही ट्रंप ने हाल ही में कुछ अन्य देशों के लिए 90 दिनों की छूट की भी घोषणा की है.

Read More
Next Story