Gold Price at MCX
x
Gold Rate at record high

सोना के दाम रिकॉर्ड हाई पर, 93,736 रुपये के नए ऐतिहासिक लेवल पर पहुंची कीमत

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ पर 90 दिनों के लिए रोक लगाने के फैसले के बाद फिर से सोने के दामों में तेजी लौट आई है.


Gold Rate: एक हफ्ते की सुस्ती के बाद एक बार फिर सोने के दामों में जोरदार उछाल देखा जा रहा है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर शुक्रवार 11 अप्रैल 2025 को सोना 92,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला, और देखते ही देखते ये बढ़कर ₹93,736 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया. पिछले कारोबारी सेशन में सोना 92,033 रुपये पर क्लोज हुआ था.

फिलहाल एमसीएक्स पर सोना 853 रुपये के उछाल के साथ 92,886 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है. एमसीएक्स पर चांदी की कीमत 92,000 प्रति किलोग्राम पर खुली, जबकि पिछला बंद भाव ₹91,595 था. फिलहाल चांदी 92,201 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है. इससे पहले इंटरनेशनल मार्केट में सोने में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिली है जिसका असर घरेलू बाजार में देखा जा रहा है. स्पॉट गोल्ड की कीमतों में 1.3% की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह $3,216.48 प्रति औंस पर पहुँच गई. इसी दौरान सोना $3,219.73 का सर्वकालिक उच्च स्तर तक जा पहुंचा. इस हफ्ते सोने में करीब 5% की बढ़त हासिल की. अमेरिका में सोने के वायदा सौदों में 1.9% की बढ़त दर्ज की गई और कीमत $3,236.00 तक पहुँच गई.

सोने के दामों में उछाल पर मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के कमॉडिटी रिसर्च के सीनियर एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा, सोने की कीमत 3,200 डॉलर प्रति औंस से ऊपर एक नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई, जो पिछले सप्ताह के छोटे से कंसॉलिडेशन के बाद हुआ है. निवेशकों ने बाजार की अस्थिरता और व्यापारिक तनाव के बीच सुरक्षित निवेश की तलाश में सोने की ओर रुख किया है. मानव मोदी के मुताबिक, हालाँकि राष्ट्रपति ट्रंप ने रेसिप्रोकल टैरिफ पर 90 दिन की रोक की घोषणा की है, लेकिन ग्लोबल अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि अब चीन से आयात पर कुल मिलाकर 145% टैरिफ लगाया जा चुका है, जिसमें 125% का बेस रेट और अन्य प्रतिशोधी टैरिफ शामिल हैं.

उन्होंने कहा, अमेरिका और चीन के बीच टकराव की रफ्तार ट्रंप के 2016 कार्यकाल की तुलना में कहीं तेज है. यदि जल्द ही कोई समझौता नहीं होता है, तो इससे बाजार में और अधिक अनिश्चितता पैदा हो सकती है.

जानकारों के मुताबिक, कमजोर डॉलर के चलते सोने की खरीदारी थोड़ी सस्ती हुई है तो ट्रेड वॉर की चिंता के चलते निवेशकों को सोने जैसे सुरक्षित निवेश की ओर अब रूख कर रहे हैं.

Read More
Next Story