
GST में कटौती से उपभोक्ताओं ने खोला पर्स, नवरात्रि में रिकॉर्डतोड़ खरीदारी
Navratri sale 2025: जीएसटी सुधारों की वजह से कीमतों में कमी आई, जिससे परिवारों को वाहन अपग्रेड करना, व्हाइट गुड्स खरीदना और जीवनशैली संबंधी उत्पादों पर खुलकर खर्च करना आसान हुआ.
GST rate cut: केंद्र सरकार द्वारा 375 वस्तुओं पर जीएसटी दरों में कटौती किए जाने के बाद भारतीय उपभोक्ताओं ने दुकानों और ऑटो सेलरशिप्स का रुख कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस नीतिगत कदम ने नवरात्रि के दौरान पिछले दस वर्षों में सबसे अधिक बिक्री दर्ज करवाई. जीएसटी सुधारों की वजह से कीमतों में कमी आई, जिससे परिवारों को वाहन अपग्रेड करना, व्हाइट गुड्स खरीदना और जीवनशैली संबंधी उत्पादों पर खुलकर खर्च करना आसान हुआ. इस तरह उत्सवी माहौल को रिकॉर्ड तोड़ उपभोग में बदल दिया गया.
उपभोक्ता और व्यापार दोनों में उत्साह
जीएसटी स्लैब्स को सरल बनाते हुए केंद्र और राज्य सरकारों ने खाद्य वस्तुएं, रोजमर्रा की उपयोग की चीजें, व्हाइट गुड्स, सीमेंट और ऑटोमोबाइल पर कर दरों में कटौती की है. इसके अलावा तंबाकू उत्पादों को छोड़कर सभी लग्जरी और 'सिन' उत्पादों पर सेस हटाए गए हैं. इस बदलाव का मकसद कर प्रणाली को आसान बनाना ही नहीं था, बल्कि उपभोग को बढ़ावा देना भी था — भले ही यह टैक्स कलेक्शन पर अस्थायी असर डाले.
रिपोर्ट के अनुसार, जीएसटी स्लैब्स को सामान्य करके और आवश्यक व आकांक्षात्मक उत्पादों पर कर बोझ कम करके सरकार ने ऐसे माहौल को बढ़ावा दिया, जिसमें लोग विश्वास के साथ खर्च कर सकें. इस वजह से ब्रांड और रिटेलर्स ने 25% से 100% तक की वृद्धि देखी, जो कि भारत की उपभोग आधारित अर्थव्यवस्था के लिए बड़ा प्रोत्साहन है.
जीएसटी रीसेट और दबी हुई मांग
हालांकि, कंपनियों ने कहा था कि जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर जीएसटी दरों के सामान्यीकरण की घोषणा की थी, तब बिक्री पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, लेकिन अगस्त में हुई लेनदेन आधारित बिक्री को दिखाने वाले सितंबर के आंकड़ों ने चार महीने में सबसे तेज वृद्धि 9% से अधिक दर्ज की. सरकार ने व्यवसायों को सुझाव दिया कि वे इस कर राहत का लाभ उपभोक्ताओं को पहुंचाएं. इसके साथ-साथ बड़ी मात्रा में देर से पड़ी हुई मांग (pent-up demand) ने पिछले 10 दिनों में बिक्री में तेजी लाने में भूमिका निभाई.
उदाहरण के लिए मारुति सुज़ुकी ने करीब 3.5 लाख बुकिंग प्राप्त की और लगभग 2.5 लाख ऑर्डर पेंडिंग हैं. नवरात्रि के अंत तक यह 2 लाख वाहनों की डिलीवरी करने की योजना में है — पिछले वर्ष की 85,000 वाहनों की तुलना में यह 2.3 गुना है. महिंद्रा & महिंद्रा (M&M) ने अपने टॉप-सेलिंग मॉडल XUV700 और Scorpio N में 60% की वृद्धि दर्ज की. हुंडई के Creta और Venue की मांग भी मजबूत रही. उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में भी कंपनियां और प्रमुख रिटेलर्स बिक्री में भारी वृद्धि की सूचना दे रहे हैं.