
वित्त मंत्री सीतारमण बोलीं, GST रेट में कटौती के चलते अर्थव्यवस्था को मिलेगा 2 लाख करोड़ रुपये का बूस्टर डोज
वित्त मंत्री ने कहा कि कई बड़ी कंपनियां पहले ही दाम कम कर रही हैं ताकि लोगों को फायदा मिल सके, जबकि नया जीएसटी नियम 22 सितंबर से लागू होगा.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नए जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में 2 लाख करोड़ रुपये आएंगे. इससे लोगों के पास ज्यादा पैसा बचेगा, जो पहले टैक्स में चला जाता था. उन्होंने बताया कि अब 12% जीएसटी वाले 99% सामान पर सिर्फ 5% टैक्स लगेगा. इसी तरह, 28% वाले 90% सामान अब 18% टैक्स स्लैब में आ गए हैं.
वित्त मंत्री ने कहा कि कई बड़ी कंपनियां पहले ही दाम कम कर रही हैं ताकि लोगों को फायदा मिल सके, जबकि नया जीएसटी नियम 22 सितंबर से लागू होगा. निर्मला सीतारमण ने कहा, “इस नए टैक्स सिस्टम में सिर्फ दो स्लैब (5% और 18%) हैं। इससे 2 लाख करोड़ रुपये अर्थव्यवस्था में आएंगे और लोगों के हाथ में ज्यादा पैसा होगा.”
उन्होंने बताया कि इस बदलाव से पहले सरकार ने 5 बातों को ध्यान में रखा—गरीब और मिडिल क्लास के लिए टैक्स कम करना, मिडिल क्लास की जरूरतें पूरी करना, किसानों को फायदा देना, MSMEs को सहयोग देना और ऐसे सेक्टर को बढ़ावा देना जो रोजगार और निर्यात बढ़ाते हैं. वित्त मंत्री ने बताया कि जीएसटी से होने वाली कमाई 2018 में 7.19 लाख करोड़ रुपये थी, जो 2025 में बढ़कर 22.08 लाख करोड़ रुपये हो गई है. टैक्स चुकाने वालों की संख्या भी 65 लाख से बढ़कर 1.51 करोड़ हो गई है.
उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल सहकारी संघवाद (Cooperative Federalism) का बेहतरीन उदाहरण है और यह आज़ादी के बाद बना एकमात्र संवैधानिक निकाय है.