कृषि और व्यापार में सुपर पार्टनरशिप, भारत-इजरायल ने किया बड़ा करार
x

कृषि और व्यापार में सुपर पार्टनरशिप, भारत-इजरायल ने किया बड़ा करार

agriculture and farming cooperation: इजरायल को टेक्नोलॉजी के मामले में भारत का एक विशेष साझेदार माना जाता है। हालांकि, दोनों देशों के बीच व्यापार का स्तर अभी ज्यादा नहीं है।


Click the Play button to hear this message in audio format

India-Israel deal: भारत और इजरायल ने कृषि और खेती-किसानी के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण डील की है। यह जानकारी केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय ने शनिवार को दी। केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल इजरायल की यात्रा पर थे। वहां उन्होंने इजरायल के कृषि और खाद्य सुरक्षा मंत्री एवी दिचर से मुलाकात की। दोनों मंत्रियों ने खेती-बाड़ी में साझेदारी और सहयोग को बढ़ाने पर विस्तार से चर्चा की।

FTA पर बातचीत शुरू

गोयल ने अपनी यात्रा के दौरान कई द्विपक्षीय बैठकों में कृषि, टेक्नोलॉजी, नई खोज और व्यापार जैसे क्षेत्रों में साझेदारी पर भी चर्चा की। इस दौरान भारत और इजरायल ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) पर बातचीत शुरू करने के लिए जरूरी कागजात पर दस्तखत किए। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच सामानों पर लगने वाले टैक्स और अन्य रुकावटों (नॉन-टैरिफ बैरियर) को कम या हटाने की योजना है। इसके अलावा निवेश को आसान बनाना, नई टेक्नोलॉजी का आदान-प्रदान करना और कस्टम प्रक्रिया और सेवाओं के व्यापार को सरल बनाना है।

संवेदनशील क्षेत्रों में एंट्री नहीं

केंद्रीय मंत्री गोयल ने बताया कि इजरायल डेयरी उत्पाद, चावल, गेहूं और चीनी जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में भारत के बाजार में प्रवेश की मांग नहीं करेगा। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत के साथ समझौते के दौरान डेयरी सेक्टर में प्रवेश की मांग की थी, लेकिन भारत ने आपत्तियों के बाद मना कर दिया था।

इजरायल भारत का खास साझेदार

इजरायल को टेक्नोलॉजी के मामले में भारत का एक विशेष साझेदार माना जाता है। हालांकि, दोनों देशों के बीच व्यापार का स्तर अभी ज्यादा नहीं है। साल 2024-25 में भारत से इजरायल को निर्यात 52% घटकर 2.1 अरब डॉलर रह गया।

वहीं, आयात 26% घटकर 1.5 अरब डॉलर हो गया। इस समझौते से दोनों देशों के बीच कृषि और व्यापार संबंधों को मजबूत बनाने की उम्मीद है और यह किसानों और व्यापार दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

Read More
Next Story