सितंबर में इक्विटी फंड में निवेश घटा, पर SIP और गोल्ड ETF में निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड
x

सितंबर में इक्विटी फंड में निवेश घटा, पर SIP और गोल्ड ETF में निवेश ने बनाया नया रिकॉर्ड

सितंबर महीने में गोल्ड-ETF में निवेश 8,363 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है जो पिछले महीने के 2,189 करोड़ रुपये से अधिक है.


Click the Play button to hear this message in audio format

शेयर बाजार में उठापटक के मद्देनजर सितंबर 2025 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश घटकर 30,421 करोड़ रुपये रह गया है जो कि अगस्त के 33,430 करोड़ की तुलना में 9 फीसदी कम है. इस अवधि में लार्ज कैप में 18%, मिड कैप में 4.5% और स्मॉल कैप में निवेश में 12.6 फीसदी तक की कमी आई है.

सिस्टमैटिक इंवेस्टमेंट प्लान (SIP) के लिए किया जाने वाले निवेश नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. SIP के जरिए सितंबर महीने में कुल 29,361 करोड़ रुपये का निवेश आया है जो कि अगस्त 2025 में 28,265 करोड़ और जुलाई में 28,464 करोड़ रुपये रहा था. बाज़ार में उतार-चढ़ाव के बावजूद, निवेशकों का इक्विटी के प्रति विश्वास मजबूत रहा, जो रिटेल भागीदारी और SIP योगदान से पता लगता है. म्यूचुअल फंड्स का कुल नेट एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) सितंबर में 75.61 लाख करोड़ रुपये रहा है जो कि बीते महीने के 75.2 लाख करोड़ रुपये के मुकाबले 0.53% ज्यादा है. इक्विटी का एसेट अंडर मैनेजमेंट 33.7 लाख करोड़ तक पहुंच गया, जो पिछले महीने के 33.1 लाख करोड़ रुपयये की तुलना में 1.81% ज्यादा है.

कार्तिक जोनागडल, स्मॉलकेस के इंवेस्टमेंट मैनेजर और Quantace Research के संस्थापक CEO के मुताबिक, "सितंबर AMFI डेटा दिखाता है कि इक्विटी नेट इनफ्लो 30,422 करोड़ पर स्थिर रहा जबकि रिटेल सेगमेंट अनुशासित निवेश के चलते एसआईपी कलेक्शन 29,361 करोड़ तक पहुंच गया है. अगस्त 2025 में SIP योगदान लगभग 28,265 करोड़ था, जो जुलाई के ₹28,464 करोड़ की तुलना में थोड़ी कम थी.

सितंबर महीने में गोल्ड-ETF में निवेश 8,363 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है जो पिछले महीने के 2,189 करोड़ रुपये से अधिक है, और भारत में गोल्ड ETF का AUM $10 बिलियन से ऊपर चला गया है.

Read More
Next Story