Lalit modi vijay mallya
x

ललित मोदी ने कहा, 'मैं माफी मांगता हूं', वायरल वीडियो पर दी सफाई

पिछले हफ्ते ललित मोदी और विजय माल्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. मज़ाक में खुद को “भारत के सबसे बड़े भगोड़े” बता रहे थे.


Click the Play button to hear this message in audio format

आर्थिक भगोड़े ललित मोदी ने माफी मांगी है. ललित मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यदि मेरे बयान से किसी की भावनाओं को ठेस पहुँची हो तो मैं उसके लिए क्षमा चाहता हूँ, विशेष रूप से भारत सरकार की जिसके प्रति मेरे मन में गहरा सम्मान और आदर है. उन्होंने कहा, मेरे कथन को गलत तरीके से समझा गया और उसका वह अर्थ निकाल लिया गया, जिसका मेरा कभी इरादा नहीं था.

दरअसल पिछले हफ्ते ललित मोदी और विजय माल्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था. इस वीडियो में दोनों एक जन्मदिन पार्टी में साथ नजर आ रहे थे और मज़ाक में खुद को “भारत के सबसे बड़े भगोड़े” बता रहे थे. इस वीडियो को ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई तो भारत सरकार की भी वीडियो सामने आने के बाद किरकिरी हो रही थी.

ललित मोदी और विजय माल्या के सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) का बयान सामने आया ह. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि ललित मोदी और विजय माल्या को भारत वापस लाने की कोशिशें जारी है. हालांकि, मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह मामला आसान नहीं है, क्योंकि इसमें कई देशों के कानून और कानूनी प्रक्रियाएं जुड़ी हुई हैं. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम कई देशों की सरकारों से बातचीत कर रहे हैं. कानूनी प्रक्रिया चल रही है. इसके बावजूद सरकार दोनों को भारत लाकर अदालत में पेश कराने के लिए प्रतिबद्ध है.”

लेकिन वीडियो को लेकर हो रही आलोचना और विदेश मंत्रालय के बयान के बाद ललित मोदी ने माफी मांगी है.

Read More
Next Story