
ललित मोदी–विजय माल्या के वायरल वीडियो पर MEA का बयान, प्रत्यर्पण की कोशिशें जारी
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम कई देशों की सरकारों से बातचीत कर रहे हैं. कानूनी प्रक्रिया चल रही है.
आर्थिक भगोड़े ललित मोदी और विजय माल्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों एक जन्मदिन पार्टी में साथ नजर आ रहे हैं और मज़ाक में खुद को “भारत के सबसे बड़े भगोड़े” बता रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद लोगों में नाराज़गी देखी गई तो सरकार की किरकिरी हो रही है. इस वीडियो को ललित मोदी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसकी काफी आलोचना हुई।
ललित मोदी और विजय माल्या के सोशल मीडिया में वायरल वीडियो पर भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) का बयान सामने आया है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा है कि ललित मोदी और विजय माल्या को भारत वापस लाने की कोशिशें जारी है. हालांकि, मंत्रालय ने यह भी कहा कि यह मामला आसान नहीं है, क्योंकि इसमें कई देशों के कानून और कानूनी प्रक्रियाएं जुड़ी हुई हैं.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, “हम कई देशों की सरकारों से बातचीत कर रहे हैं. कानूनी प्रक्रिया चल रही है. इसके बावजूद सरकार दोनों को भारत लाकर अदालत में पेश कराने के लिए प्रतिबद्ध है.”
विजय माल्या, किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व मालिक हैं जो कि अब बंद हो चुका है. वे 2016 में भारत छोड़कर ब्रिटेन चले गए थे. उन पर बैंकों से हजारों करोड़ रुपये के कर्ज और वित्तीय गड़बड़ियों के आरोप हैं. जबकि आईपीएल के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी 2010 में भारत से बाहर चले गए थे. उन पर आईपीएल से जुड़े वित्तीय मामलों में अनियमितताओं के आरोप लगे हैं.

