
अगस्त में म्यूचुअल फंड में अस्थिरता और बिकवाली के चलते SIP निवेश में गिरावट, 28,265 करोड़ रहा निवेश
AMFI के डेटा के मुताबिक, अगस्त में योगदान करने वाले SIP खातों की संख्या 8.99 करोड़ रही, जबकि जुलाई में यह 9.11 करोड़ थी.
अगस्त में म्यूचुअल फंड में SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के जरिए किए जाने वाले निवेश में कमी आई है. SIP का इनफ्लो 0.7% घटकर 28,265 करोड़ रुपये रहा है, जो जुलाई के 28,464 करोड़ रुपये से थोड़ा कम है. एएमएफआई (AMFI) के आंकड़ों के मुताबिक, यह गिरावट बाजार की अस्थिरता और विदेशी निवेशकों की बिकवाली के कारण देखने को मिली है.
AMFI के डेटा के मुताबिक, अगस्त में योगदान करने वाले SIP खातों की संख्या 8.99 करोड़ रही, जबकि जुलाई में यह 9.11 करोड़ थी. महीने के अंत में छुट्टियों के कारण कुछ योगदान सितंबर में आने की उम्मीद है. SIP AUM (एसेट अंडर मैनेजमेंट) अगस्त में 15.18 लाख करोड़ रहा, जो जुलाई के ₹15.19 लाख करोड़ रहा था. कुल SIP खाते अगस्त में बढ़कर 9.59 करोड़ हो गए, जो जुलाई में 9.45 करोड़ थे. अगस्त में 55.22 लाख नए खाते खुले, जबकि 41.15 लाख खाते बंद या मैच्योर हो गए.
डेटा के मुताबिक SIP स्टॉपेज रेशियो (बंद हुए SIP ÷ नए SIP) अगस्त में 74.5% रहा है. यह जुलाई के 62.8% और जून के 56.1% से ज्यादा है, यानी नए SIP की तुलना में बंद होने वाले SIP बढ़े हैं. हालांकि यह अभी भी अप्रैल 2025 के लगभग 300% के बड़े उछाल से काफी कम है.
अगस्त में इक्विटी म्यूचुअल फंड इनफ्लो घटकर 33,430 करोड़ रहा है जो जुलाई के 42,702 करोड़ की तुलना में कम है. अगस्त 2024 में यह आंकड़ा 38,239 करोड़ रहा था. फ्लेक्सी कैप फंड्स में सबसे ज्यादा ₹7,679 करोड़, मिडकैप फंड्स में ₹5,330 करोड़ और स्मॉलकैप फंड्स में ₹4,992 करोड़ का इनफ्लो देखने को मिला है.