व्हाट्सऐप यूजर्स को साल के आखिरी दिन मिला तोहफा, अब सभी यूजर्स कर सकेंगे UPI पेमेंट
x

व्हाट्सऐप यूजर्स को साल के आखिरी दिन मिला तोहफा, अब सभी यूजर्स कर सकेंगे UPI पेमेंट

WhatsApp Pay: एनपीसीआई व्हाट्सएप पे पर यूजर्स ऑनबोर्डिंग पर सीमा बैन हटा रहा है. व्हाट्सएप पे अब भारत में अपने संपूर्ण यूजर्स आधार तक यूपीआई सेवाओं का विस्तार कर सकता है.


WhatsApp UPI service: साल 2024 के आखिरी दिन व्हाट्सऐप यूजर्स को राहतभरी खबर मिली है. एनपीसीआई (NPCI) ने WhatsApp के ऊपर से यूजर ऑनबोर्डिंग लिमिट को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. यानी अब व्हाट्सऐप के सभी यूजर्स यूपीआई (UPI) पेमेंट कर सकेंगे. इस पाबंदी के हटने के बाद व्हाट्सऐप देशभर में पूरे यूजर बेस तक UPI सर्विसेज को बढ़ा सकेगा.

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) ने तीसरे पक्ष के ऐप प्रदाता व्हाट्सएप पे के लिए यूपीआई (UPI) यूजर्स को शामिल करने की सीमा तत्काल प्रभाव से हटा दी है. एनपीसीआई (NPCI) ने एक बयान में कहा कि इस डेवलपमेंट के साथ व्हाट्सएप पे अब भारत में अपने संपूर्ण यूजर्स आधार तक यूपीआई सेवाओं का विस्तार कर सकता है.

इससे पहले एनपीसीआई (NPCI) ने व्हाट्सएप पे को चरणबद्ध तरीके से अपने यूपीआई यूजर्स आधार का विस्तार करने की अनुमति दी थी. पहले 100 मिलियन यूजर्स की सीमा तय थी, जिसे एनपीसीआई (NPCI) ने हटा दिया है. इस अधिसूचना के साथ, एनपीसीआई (NPCI) ने कहा कि वह व्हाट्सएप पे पर यूजर्स के ऑनबोर्डिंग पर सीमा प्रतिबंध हटा रहा है.

व्हाट्सएप पे सभी मौजूदा यूपीआई (UPI) दिशानिर्देशों और मौजूदा थर्ड-पार्टी एप्लिकेशन प्रदाताओं (टीपीएपी) पर लागू परिपत्रों का अनुपालन करना जारी रखेगा. एनपीसीआई (NPCI), भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और भारतीय बैंक संघ (IBA) की एक पहल है, जो भारत में खुदरा भुगतान और निपटान प्रणालियों के संचालन के लिए एक छत्र संगठन है. एनपीसीआई (NPCI) भारत में एकीकृत भुगतान इंटरफेस (UPI) ढांचे को नियंत्रित करता है.

Read More
Next Story