'HR हेड ने किया मेरा उत्पीड़न', पूनावाला फिनकॉर्प के CTO ने दिया इस्तीफा
Poonawalla Fincorp's Chief Technical Officer resigns: पूनावाला फिनकॉर्प के चीफ टेक्निकल ऑफिसर धीरज सक्सेना ने कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर द्वारा उत्पीड़न का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है.
Poonawala Fincorp CTO resigned: लगता है पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्योंकि कंपनी को अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) की राइजिंग सन होल्डिंग्स द्वारा अधिग्रहित किए जाने के बाद से मैनेजमेंट में काफी बदलाव हुए हैं. इसके तहत अरविंद कपिल जून 2024 में प्रबंध निदेशक (MD)और सीईओ (CEO) के रूप में कंपनी में शामिल हुए. वहीं, हर्ष कुमार ने जुलाई 2024 में चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) के तौर पर कंपनी में ज्वाइन किया. वहीं, अब एक बड़े घटनाक्रम के तहत पूनावाला फिनकॉर्प लिमिटेड के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) धीरज सक्सेना ने इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा 3 दिसंबर 2024 से प्रभावी हो गया है. सितंबर में दिए गए उनके इस्तीफे को 6 दिसंबर को एक रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए पब्लिक किया गया. अपने इस्तीफे में सक्सेना ने CHRO के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं.
पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) के चीफ टेक्निकल ऑफिसर (CTO) धीरज सक्सेना ने कंपनी के चीफ ह्यूमन रिसोर्स ऑफिसर (CHRO) द्वारा उत्पीड़न का हवाला देते हुए इस्तीफा दे दिया है. एक विनियामक फाइलिंग के अनुसार, सक्सेना ने अपना इस्तीफा 6 सितंबर को दिया था और यह 3 दिसंबर से प्रभावी था.
पूनावाला फिनकॉर्प अदार पूनावाला की राइजिंग सन होल्डिंग्स द्वारा अधिग्रहित किए जाने के बाद जुलाई 2021 में मैग्मा फिनकॉर्प से रीब्रांडेड हुआ था और गैर-बैंकिंग वित्तीय क्षेत्र में एक प्रमुख खिलाड़ी बना हुआ है. वहीं, अपने इस्तीफे में सक्सेना ने CHRO पर "उत्पीड़न और अनावश्यक हस्तक्षेप" का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि इससे IT संचालन प्रभावित हुआ और टीम में अशांति पैदा हुई. सक्सेना ने यह भी कहा कि "HR नीति के साथ तालमेल की कमी" के कारण सहयोग करने के उनके प्रयास असफल रहे हैं. वहीं, पूनावाला फिनकॉर्प (Poonawalla Fincorp) ने सक्सेना के इस्तीफे या आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है. हालांकि, SEBI मानदंडों के अनुसार, विनियामक फाइलिंग इस्तीफे के विवरण की पुष्टि करती है. सक्सेना का प्रस्थान पूनावाला फिनकॉर्प में हाल ही में हुए नेतृत्व परिवर्तनों के साथ मेल खाता है. अरविंद कपिल जून 2024 में प्रबंध निदेशक और सीईओ के रूप में कंपनी में शामिल हुए. जबकि हर्ष कुमार ने जुलाई 2024 में सीएचआरओ का पदभार संभाला था.
पूनावाला फिनकॉर्प के पूर्व सीटीओ धीरज सक्सेना द्वारा कंपनी के एमडी और सीईओ अरविंद कपिल को भेजा गया ईमेल:-