
अनिल अंबानी की कंपनी के लोन खाते को फ्रॉड घोषित करेगा SBI, रिजर्व बैंक को दी रिपोर्ट
भारतीय स्टेट बैंक द्वारा रिजर्व बैंक को भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि अनिल अंबानी ने प्रमुख निदेशक और प्रमोटर होने के नाते फैसलों में सीधी भागीदारी निभाई।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (RCom) के लोन खाते को 'फ्रॉड' (धोखाधड़ी) घोषित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बैंक ने इस संबंध में भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को जो रिपोर्ट सौंपी है, उसमें अनिल अंबानी का नाम भी प्रमुख रूप से दर्ज किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बैंक ने विस्तृत ऑडिट और फॉरेंसिक जांच के बाद यह निष्कर्ष निकाला कि रिलायंस कम्युनिकेशंस द्वारा लिए गए लोन में अनियमितताएं और गड़बड़ियाँ पाई गई हैं, जो धोखाधड़ी की श्रेणी में आती हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अनिल अंबानी ने प्रमुख निदेशक और प्रमोटर होने के नाते फैसलों में सीधी भागीदारी निभाई। अनिल अंबानी की कंपनी RCom पर बैंकों का कुल कर्ज लगभग ₹50,000 करोड़ है।
RBI के नियमों के अनुसार यदि किसी खाते को 'फ्रॉड' के रूप में चिह्नित किया जाता है, तो इसकी सूचना नियामक संस्था को देना अनिवार्य होता है। इसलिए स्टेट बैंक ने RBI को रिपोर्टिंग की है।
यह मामला RCom की वित्तीय अनियमितताओं के साथ-साथ भारत में कॉरपोरेट गवर्नेंस और बैंकिंग क्षेत्र में जवाबदेही को लेकर एक बड़ा संकेत माना जा रहा है। RBI और प्रवर्तन एजेंसियां अब इस पर अगला कदम उठाने की तैयारी में हैं।