शेयर बाजार में कोहराम, ये 10 शेयर ताश के पत्तों की तरह बिखर गए
सोमवार को शेयर बाजार निवेशकों के लिए ब्लैक मंडे साबित हुआ। बाजार खुलते ही कुछ मिनटों में करीब 10 लाख करोड़ डूब गए।
Indian Stock Market News: पिछले हफ्ते शुक्रवार को भी शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले थे। अमेरिका और जापान के बाजारों में हलचल ट्रेलर की तरह नजर आया। इसका मतलब यह निकाला जा रहा था कि सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो खुशी की वजह नहीं होगी। लेकिन प्री ओपनिंग में भी शेयर मार्केट के रिस्पांस से एक बात साफ हो गई है कि कुछ अप्रत्याशित तस्वीर दिखाई देगी और बाजार खुलने के सिर्फ 10 मिनट में ही 10 लाख करोड़ स्वाहा हो गए। 10 शेयर तो ताश के पत्तों की तरह बिखर गए। सेंसेक्स में 1500 अंकों की गिरावट और निफ्टी में 500 अंकों की गिरावट दर्ज की गई।
इन शेयर पर असर
शुक्रवार को जब बाजार बंद हुआ तो उस दिन बीएसई का मार्केट कैप 457.16 लाख करोड़ था। लेकिन सेंसेक्स के 1500 अंक टूटने के बाद यह कैप 446.92 लाख करोड़ रह गया। लार्ज कैप में टाटा के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। इसमें 4.28 फीसद गिरावट आई और 1050 के स्तर पर आया। इसके अलाव टेक महिंद्रा का शेयर 1462 पर, टाटा स्टील का शेयर 150 रुपए पर पहुंच गया। मिडकैप में मदरसन का शेयर 178 रुपए, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 701.60 रुपए और भारत फॉर्ज के शेयर 1565 रुपए पर आ गए।
Next Story