सेंसेक्स झूमा और निवेशकों के चेहरे पर आई खुशी, जानें- तीन बड़ी वजह
कारोबारी हफ्ते के पहले दिन सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने झूमकर निवेशकों का स्वागत किया। बड़ी बात यह कि पिछले हफ्ते जो तेजी नजर आई थी, वो बरकरार है। ऐसे में क्या शेयर मार्केट ट्रंप के टैरिफ वाले डर से बाहर निकला या वजह कुछ और है।
