
चांदी की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी, 2.5 लाख रुपये प्रति किलो के पार
एमसीएक्स पर भी चांदी के भाव ₹2,49,888 प्रति किलो के पार चले गए, जिससे निवेशकों का रुझान और मजबूत हुआ।
मंगलवार को भारतीय सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों ने नया रिकॉर्ड बना दिया। वैश्विक संकेतों और घरेलू मांग बढ़ने से चांदी पहली बार ₹2.5 लाख प्रति किलो के स्तर को पार कर गई, जबकि सोना भी अपने अब तक के सबसे ऊंचे भाव पर पहुंच गया।
दिल्ली और एमसीएक्स में क्या रहे भाव
ऑल इंडिया सराफा एसोसिएशन के मुताबिक, दिल्ली के हाजिर बाजार में चांदी की कीमत एक ही दिन में ₹7,000 बढ़कर ₹2,51,000 प्रति किलो हो गई। यह लगातार तीसरा दिन है जब चांदी के दाम ऊपर चढ़े हैं।
सोने की बात करें तो 99.9% शुद्धता वाला सोना ₹1,100 की बढ़त के साथ ₹1,41,500 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। सोने में यह लगातार चौथे दिन तेजी रही।
एमसीएक्स पर भी चांदी के भाव ₹2,49,888 प्रति किलो के पार चले गए, जिससे निवेशकों का रुझान और मजबूत हुआ।
अंतरराष्ट्रीय बाजारों से भी मिल रहा समर्थन
अमेरिकी कॉमेक्स बाजार में फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.56% की बढ़त के साथ 4,476.4 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। वहीं मार्च डिलीवरी की चांदी भी 2.34% उछलकर 78.45 डॉलर प्रति औंस हो गई। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लगातार तीसरे दिन तेजी देखी गई।
क्यों बढ़ रहे हैं सोने-चांदी के दाम?
विशेषज्ञों के मुताबिक, वैश्विक राजनीतिक तनाव, खासकर वेनेजुएला में जारी उथल-पुथल के कारण निवेशक सुरक्षित विकल्प के तौर पर सोने-चांदी की ओर बढ़ रहे हैं। इसके अलावा अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नरम रुख से भी कीमती धातुओं को समर्थन मिल रहा है।
ट्रंप की धमकियों और रुपये की कमजोरी का असर
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कुछ देशों को लेकर दिए गए सख्त बयानों से बाजार में अनिश्चितता बढ़ी है, जिसका फायदा सोने-चांदी को मिला। वहीं रुपये की कमजोरी के कारण घरेलू बाजार में कीमतें और मजबूत हुई हैं।
आगे बाजार की नजर किस पर है?
अब निवेशकों की नजर इस सप्ताह जारी होने वाले अमेरिकी रोजगार आंकड़ों पर है। इन्हीं आंकड़ों के आधार पर फेडरल रिजर्व की अगली नीति का संकेत मिलेगा, जिससे सोने और चांदी की आगे की दिशा तय हो सकती है।

