चांदी के दाम फिर नए शिखर पर, Silver ETF के कीमतों में भी रिकॉर्ड उछाल
x

चांदी के दाम फिर नए शिखर पर, Silver ETF के कीमतों में भी रिकॉर्ड उछाल

चांदी के दामों में बड़ी तेजी के चलते Silver ETF के दामों में बड़ा उचाल देखने को मिला है.


Click the Play button to hear this message in audio format

चांदी के दाम मंगलवार 20 जनवरी 2026 को भी नए रिकॉर्ड हाई पर जा पहुंचा है. चांदी के दामों में रिकॉर्ड उछाल के चलते ऐसे में सिल्वर एक्सचेंज ट्रेडेड फंड्स (Silver Exchange Traded Funds) भी अपने ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है.

चांदी के दामों में रिकॉर्ड तेजी

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर मार्च एक्सपाइयरी के लिए चांदी का फ्यूचर रेट 3,26,546 रुपये प्रति किलो के हाई पर जा पहुंचा है. जबकि मई और जुलाई एक्सपायरी वाले कॉन्ट्रैक्ट के दामों में भी जोरदार उछाल देखने को मिल रहा है और ये 3,28,854 रुपये प्रति किलो और 3,35,885 रुपये प्रति किलो के नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया है.

Silver ETF में जोरदार तेजी

चांदी के दामों में बड़ी तेजी के चलते Nippon Silver ETF (Silverbees) में 6.25 फीसदी की उछाल देखी जा रही है तो Tata Silver ETF में 8.90 फीसदी, ICICI Pru Silver ETF में 7.41 फीसदी, HDFC Silver ETF में 7.70 फीसदी, Groww Silver ETF 9.90 फीसदी, SBI Silver ETF में 9.89 फीसदी, Zerodha Silver ETF में 8.01 फीसदी का उछाल देखा जा रहा है.

क्यों है चांदी में तेजी

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ग्रीनलैंड को हासिल करने की कोशिश के तहत यूरोप के आठ देशों पर नए टैरिफ लगा दिए. अमेरिका ने 1 फरवरी से यूरोपीय देशों से आने वाले इंपोर्ट पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है जो 1 जून से बढ़कर 25 फीसदी हो जाएगा और तब तक लागू रहेगा, जब तक ग्रीनलैंड को लेकर कोई समझौता नहीं हो जाता है. ट्रंप ने ग्रीनलैंड को हासिल करने के लिए जरूरत पड़ने पर सैन्य कार्रवाई की भी धमकी दी है. यूरोपीय देशों के प्रमुखों ने ट्रंप की मांगों को खारिज कर दिया है और कुछ देशों ने अमेरिका के खिलाफ जवाबी आर्थिक कदम उठाने की चेतावनी भी दी है.

1 साल में 2.5 गुना बढ़ गई कीमत

चांदी के दामों में उछाल पर नजर डालें तो 1 लाख रुपये से 2 लाख रुपये तक चांदी को पहुंचने में जहां 434 दिन लगे थे वहीं 2 लाख से 3 लाख रुपये कीमत तक पहुंचने में केवल 33 दिन लगे हैं. पिछले 13 महीने में चांदी के दामों में 250 फीसदी का उछाल आ चुका है.

Read More
Next Story