
Silver Crash: पलक झपकते ही चांदी 21,500 रुपये लुढ़की, अचानक गिरावट ने किया हैरान
Silver Price Today: चांदी में लंबी अवधि में मजबूती बनी हुई है, लेकिन कम समय में इसमें तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इसलिए निवेश करते समय सावधानी और सही जानकारी बेहद जरूरी है।
Silver Market Crash: सोने-चांदी के दामों में इन दिनों खूब इजाफा देखा जा रहा है। चांदी के दामों में बढ़ोतरी ने तो सोने में निवेश करने वालों के भी होश उड़ा दिए हैं। यही वजह है कि लोग इन दिनों चांदी में जमकर निवेश कर रहे हैं। सोमवार सुबह भी चांदी ने ऐसा चमक दिखाया कि निवेशकों की आंखें चौंधिया गईं। लेकिन दोपहर होते-होते वही चांदी ऐसा फिसली कि बाजार में सन्नाटा छा गया। कुछ ही घंटों में जिसने रिकॉर्ड बनाया, उसी ने हजारों रुपये गंवा दिए। सोमवार को चांदी की कीमतों ने बाजार में ऐसा तूफान मचाया, जिसे देखकर हर कोई यही पूछता रह गया कि आखिर चांदी के साथ अचानक ऐसा क्या हो गया?
सोमवार सुबह MCX पर चांदी के भाव ने नया रिकॉर्ड बनाया। चांदी की कीमत बढ़कर करीब 2.54 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई। ऐसा लग रहा था कि यह दिन पूरी तरह चांदी के नाम रहेगा। लेकिन यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी। रिकॉर्ड बनाने के कुछ ही समय बाद बाजार में अचानक बिकवाली शुरू हो गई। देखते ही देखते चांदी के दाम गिरकर 2.32 लाख रुपये प्रति किलो तक आ गए। यानी सिर्फ एक घंटे के अंदर चांदी करीब 21,500 रुपये प्रति किलो सस्ती हो गई। निवेशक भी यह समझ नहीं पाए कि इतनी तेज गिरावट आखिर क्यों आई।
गिरावट की वजह?
जानकारों का कहना है कि यह गिरावट कोई अचानक हादसा नहीं थी। दरअसल, जब कीमतें बहुत तेजी से बढ़ती हैं तो कई ट्रेडर मुनाफा कमाने के लिए बेचने लगते हैं। इसे प्रॉफिट बुकिंग कहा जाता है। जैसे ही ज्यादा लोगों ने चांदी बेची, दाम तेजी से नीचे आने लगे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार का भी असर
चांदी की कीमतों पर अंतरराष्ट्रीय बाजार का भी असर पड़ा। वैश्विक बाजार में चांदी पहले 80 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई थी, लेकिन बाद में गिरकर 75 डॉलर के आसपास आ गई। इसके अलावा रूस-यूक्रेन तनाव को लेकर कुछ राहत भरी खबरें आईं, जिससे सुरक्षित निवेश (Safe Haven) की मांग थोड़ी कम हो गई। इसका असर भी चांदी के दामों पर पड़ा।
पिछले एक साल में जबरदस्त बढ़त
अगर लंबे समय की बात करें तो चांदी ने शानदार रिटर्न दिया है। दिसंबर 2024 में चांदी का भाव काफी कम था, जहां से अब तक इसमें 150% से ज्यादा की बढ़त देखी जा चुकी है। सोमवार को चांदी MCX पर करीब 2.54 लाख रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी।
क्यों बढ़े चांदी के दाम?
विशेषज्ञों के मुताबिक, चांदी की कीमत बढ़ने के पीछे कई कारण हैं। जैसे कि उद्योगों में चांदी की मांग बढ़ना, निवेशकों का सुरक्षित विकल्पों की ओर झुकाव, वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता, ग्रीन एनर्जी, इलेक्ट्रिक वाहन और सोलर पैनल में चांदी का ज्यादा इस्तेमाल। इन सभी वजहों से चांदी की मांग लगातार बढ़ रही है, जिससे इसके दामों में तेजी देखने को मिल रही है।

