सोमवार के भूचाल के बाद शेयर बाजार में आया उछाल, इन शेयरों का परफॉरमेंस रहा बेहतर
x

सोमवार के भूचाल के बाद शेयर बाजार में आया उछाल, इन शेयरों का परफॉरमेंस रहा बेहतर

मंगलवार कारोबार शुरू होते ही मार्केट में उछाल देखा गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 300 अंक तो निफ्टी 77 अंकों के बढ़त के साथ खुला.


stock market share prices: शेयर मार्केट के लिए सप्ताह का पहला दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं था. बीएसई और निफ्टी में लिस्टेड कंपनियों के शेयरों की कीमतों में काफी गिरावट देखी गई. जिस वजह से बाजार का पूंजीकरण भी कम हो गया. हालांकि, मंगलवार का दिन शेयर मार्केट के लिए मंगल रहा. कारोबार शुरू होते ही मार्केट में उछाल देखा गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स करीब 300 अंक तो निफ्टी 77 अंकों के बढ़त के साथ खुला. सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन Tech Mahindra, Wipro, NTPC, Reliance और Infosys के शेयरों में तेजी देखी गई.

मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई. बाजार खुलते ही कुछ ही देर में बीएसई का सेंसेक्स 279.73 अंक की बढ़त के साथ 84,579.51 पर पहुंच गया. वहीं निफ्टी 77.70 अंकों की तेजी के साथ 25,888.50 पर पहुंचा. खबर लिखे जाने तक सेंसेक्स 84,648.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, निफ्टी 25,907 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार खुलने पर अज करीब 1564 कंपनियों के शेयरों में तेजी दर्ज की गई. वहीं 708 शेयरों ने लाल निशान पर कारोबार शुरू किया. इसके अलावा 154 शेयरों की स्थिति में मंगलवार को भी किसी तरह का बदलाव नजर नहीं आया.

वहीं, सोमवार को मार्केट खुलने के साथ ही शुरुआती कारोबार से ही भारी गिरावट देखी गई. इससे सेंसेक्‍स 1272 अंक तक टूट गया. वहीं, निफ्टी में 356 अंक से ज्‍यादा की गिरावट देखी गई. ऐसे में बाजार बंद होने तक सेंसेक्‍स 84,299 लेवल पर बंद हुआ. वहीं, 50 शेयरों वाला निफ्टी 25,822.25 अंक पर क्लोज हुआ. बाजार में गिरावट की वजह से बीएसई पर लिस्टेड सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.55 लाख करोड़ रुपये घटकर 474.38 लाख करोड़ हो गया.

सोमवार को बाजार में स्‍मॉल कैप से लेकर लार्ज कैप के शेयरों में भारी गिरावट देखी गई. BSE सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों में से 25 शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे. सबसे ज्‍यादा गिरावट AXIS बैंक के शेयरों में देखी गई. इसके शेयरों में 3.15 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. इसके बाद 3 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयरों मे देखी गई. वहीं, HDFC Bank, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट देखने को मिली.

Read More
Next Story