
रिलायंस का मेगा इन्वेस्टमेंट: TN राइजिंग कॉन्क्लेव में ₹11,760 करोड़ की बायो-एनर्जी डील
'TN Rising' तमिलनाडु सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे 2025 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य चेन्नई के बाहर भी क्षेत्रीय निवेश को बढ़ावा देना है।
तमिलनाडु के औद्योगिक परिदृश्य में एक अहम विकास देखने को मिला है। रविवार (7 दिसंबर) को मदुरै में आयोजित 'TN Rising Conclave' के दौरान राज्य सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के साथ ₹11,760 करोड़ के बायो-एनर्जी निवेश को लेकर ऐतिहासिक समझौता (MoU) किया।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एम. बालाचंद्रन ने कंपनी की ओर से यह एमओयू मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और राज्य के उद्योग मंत्री टीआरबी राजा की मौजूदगी में हस्ताक्षरित किया। इस परियोजना के तहत राज्यभर में इंटीग्रेटेड बायो-एनर्जी प्लांट स्थापित किए जाएंगे। इससे लगभग 7,000 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है, साथ ही राज्य में स्वच्छ और सतत ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा।
रिलायंस का दक्षिण तमिलनाडु में सबसे बड़ा निवेश
यह निवेश RIL की ग्रीन-एनर्जी योजनाओं के अनुरूप है और दक्षिण तमिलनाडु में घोषित सबसे बड़े औद्योगिक निवेशों में से एक माना जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कदम दर्शाता है कि राज्य सरकार चेन्नई और पश्चिमी औद्योगिक कॉरिडोर के बाहर भी बड़े निवेश आकर्षित करने पर ध्यान दे रही है।
अंबानी के वादे को मिला ठोस रूप
तमिलनाडु का दक्षिणी क्षेत्र खासकर मदुरै, अब तक बड़े औद्योगिक निवेशों को आकर्षित करने में पिछड़ता रहा है, जबकि यहां कुशल कार्यबल की भरमार है। यह समझौता दर्शाता है कि रिलायंस राज्य में नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रीन हाइड्रोजन परियोजनाओं के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पूरा कर रहा है — जिसकी घोषणा खुद चेयरमैन मुकेश अंबानी ने पिछले वर्ष चेन्नई में ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट के दौरान की थी।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री स्टालिन ने बताया कि निवेशक सम्मेलन में कुल 91 एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए, जिनसे ₹36,660 करोड़ के निवेश और 56,000 से अधिक नौकरियों का अनुमान है। उन्होंने राज्य में निवेशकों के अटूट विश्वास के लिए धन्यवाद करते हुए कहा कि तमिलनाडु एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर आगे बढ़ रहा है।
सीएम स्टालिन ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका काम MoU साइन होने पर खत्म नहीं होता। उन्होंने कहा कि मैं नियमित रूप से सभी विभागों की समीक्षा करता हूं। इसी लगातार फॉलो-अप के कारण 80% से अधिक परियोजनाएं क्रियान्वयन चरण में हैं, ऐसा प्रदर्शन किसी अन्य राज्य ने नहीं दिखाया।
संतुलित क्षेत्रीय विकास का लक्ष्य
'TN Rising' तमिलनाडु सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसे 2025 में शुरू किया गया था। इसका उद्देश्य चेन्नई के बाहर भी क्षेत्रीय निवेश को बढ़ावा देना है। यह सीरीज पहले तूतीकोरिन से शुरू हुई, फिर होसुर और कोयंबटूर में आयोजित हुई और अब मदुरै में पहुंची है।

