
टाटा मोटर्स GST रेट्स में कमी का पूरा लाभ देगी कस्टमर्स को, 1,55,000 रुपये तक सस्ती होगी कारें-SUV
टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसकी गाड़ियों की कीमतों में बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, जबसे नई जीएसटी की दरें अस्तित्व में आ जाएंगी.
देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स ने एलान किया कि जीएसटी रेट्स में कमी का पूरा फायदा कंपनी अपनी कारों और एसयूपी के दाम घटाकर कस्टमर्स तक पहुंचाएगी. टाटा मोटर्स ने कहा है कि उसकी गाड़ियों की कीमतों में बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू होगा, जबसे नई जीएसटी की दरें अस्तित्व में आ जाएंगी.
टाटा मोटर्स का बड़ा फैसला
टाटा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने कहा, “22 सितंबर से पैसेंजर गाड़ियों पर जीएसटी में हुई कटौती सही समय पर लिया गया फैसला है. इससे भारत में लाखों लोगों के लिए गाड़ी खरीदना आसान हो जाएगा. प्रधानमंत्री के विज़न और वित्त मंत्री की सोच के अनुरूप, टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को जीएसटी कटौती का पूरा फायदा देगी. उन्होंने कहा, इससे हमारी कारें और एसयूवी और भी किफायती होंगी. पहली बार गाड़ी खरीदने वाले ग्राहकों को मदद मिलेगी और नई तकनीक वाली गाड़ियों की ओर बदलाव भी तेज़ होगा.” कंपनी ने बताया कि 22 सितंबर 2025 से गाड़ियों की कीमतें कम हो जाएँगी.
टाटा मोटर्स की गाड़ियों होंगी सस्ती
22 सितंबर से नई जीएसटी रेट्स के लागू होने के बाद टाटा मोटर्स की पैसेंजर गाड़ियां कितनी सस्ती होगी इसपर नजर डालें तो टाटा मोटर्स ने बताया कि Tiago के दामों में 75000 रुपये तक कमी आएगी, Tigor के दाम 80,000 रुपये तक घट सकते हैं. Altroz के दामों में 1,10,000 रुपये तक की कमी आएगी. Punch 85,000 रुपये तक सस्ती होगी. Nexon के दामों में 1,55,000 रुपये, Curvv की कीमतों में 65,000 रुपये, Harrier के 1,40,000 रुपये और Safari के दामों में 1,45,000 रुपये तक की कमी आने की संभावना है.
जल्द बुक करा लें अपनी कार
टाटा मोटर्स ने कस्टमर्स से अपील करते हुए कहा है कि त्योहारी सीज़न में डिलीवरी की ज़्यादा मांग को देखते हुए वे अपनी पसंद की गाड़ी जल्दी से जल्द बुक कर लें.