रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 फीसदी टैक्स लगाने की तैयारी, ट्रंप ने बिल को दी मंजूरी
x

रूस से तेल खरीदने वाले देशों पर 500 फीसदी टैक्स लगाने की तैयारी, ट्रंप ने बिल को दी मंजूरी

अमेरिका का कहना है कि रूस से सस्ता तेल खरीदने वाले देश यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद कर रहे हैं. इसी वजह से उन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.


Click the Play button to hear this message in audio format

क्या अमेरिका भारत पर 500 फीसदी टैरिफ लगाएगा? दरअसल रूस से सस्ते दामों पर कच्चा तेल खरीदने वाले देशों पर भारी भरकम टैरिफ लगाने से जुड़े कानून को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंजूरी दे दी है. अमेरिकी सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा है कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रूस पर सख्त प्रतिबंध लगाने वाले एक कानून को मंजूरी दे दी है. ये माना जा रहा है कि इस कानून का इस्तेमाल अमेरिका रूस से कच्चा तेल खरीदने वाले देश भारत, चीन और ब्राजील पर दबाव बनाने के लिए किया जा सकता है.

अमेरिका का कहना है कि रूस से सस्ता तेल खरीदने वाले देश यूक्रेन युद्ध में रूस की मदद कर रहे हैं. इसी वजह से उन पर कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. हालांकि यह कानून अभी लागू नहीं हुआ है, लेकिन लिंडसे ग्राहम ने संकेत दिया है कि अगले हफ्ते ही इस पर वोटिंग हो सकती है.

ट्रंप ने दी हरी झंडी

लिंडसे ग्राहम ने सोशल मीडिया पर बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक के बाद उन्होंने इस बिल को मंजूरी दे दी है. ग्राहम ने कहा कि यह कानून ट्रंप को उन देशों पर कार्रवाई का अधिकार देगा, जो रूस से सस्ता तेल खरीद रहे हैं. उनका कहना है कि इससे अमेरिका को भारत, चीन और ब्राजील पर दबाव बनाने का मजबूत हथियार मिलेगा.

क्या है यह कानून?

इस कानून का नाम “Sanctioning of Russia Act 2025” है. इसके तहत रूस से जुड़े लोगों और कंपनियों पर सख्त पाबंदियां लगाई जाएंगी. इसका सबसे बड़ा प्रावधान यह है कि रूस से अमेरिका में आने वाले सामान और सेवाओं पर 500% तक टैक्स लगाया जाएगा.

Read More
Next Story