Trump Tariff
x

भारत-अमेरिका ट्रेड पर खतरे की घंटी: ट्रंप का टैरिफ और पेनल्टी वाले दांव से बढ़ी अनिश्चितता

राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ ऐलानों के साथ पेनल्टी लगाने के फैसले को लेकर उद्योगजगत परेशान है. अमेरिका द्वारा 25 फीसदी टैरिफ लगाने और रूस के साथ तेल व रक्षा सौदे को लेकर किसी दंड की आशंका ने व्यापार में और ज्यादा अनिश्चितता ला दी है.


US Tariff: अमेरिका ने भारत पर 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. इसे लेकर अभी से भारत में स्टेकहोल्डर्स के बीच घबराहट बढ़ गई है. ट्रेड से जुड़े जानकारों का कहना है कि अमेरिका के 25 फीसदी टैरिफ और पेनल्टी ने ट्रेड में अनिश्चितता ला दी है.

फिक्की (FICCI) ने अमेरिका के 25% टैरिफ के फैसले पर निराशा जाहिर की है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से जाने वाले सामानों पर 1 अगस्त से 25% टैरिफ और कुछ अतिरिक्त प्रतिबंध लगाने का ऐलान किया है. इस पर उद्योग संगठन फिक्की के अध्यक्ष हर्षवर्धन अग्रवाल ने चिंता जताई है. हर्षवर्धन अग्रवाल ने कहा, "अमेरिका का यह फैसला निराशाजनक है. इससे भारत के निर्यात पर असर पड़ेगा. लेकिन हमें उम्मीद है कि यह फैसला सिर्फ कुछ समय के लिए है और जल्द ही भारत और अमेरिका के बीच कोई स्थायी व्यापार समझौता हो जाएगा."

उन्होंने कहा, "भारत और अमेरिका की साझेदारी बहुत मजबूत है. दोनों देश मिलकर तकनीक, रक्षा, ऊर्जा और निर्माण जैसे क्षेत्रों में साथ काम कर रहे हैं। हमें भरोसा है कि चल रही बातचीत के बाद एक अच्छा व्यापार समझौता सामने आएगा, जिससे दोनों देशों को फायदा होगा."

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के डीजी और सीईओ अजय सहाय ने राष्ट्रपति ट्रंप के टैरिफ ऐलानों के साथ पेनल्टी लगाने के फैसले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया में द फेडरल से कहा, अमेरिका द्वारा 25 फीसदी टैरिफ लगाने और रूस के साथ तेल व रक्षा सौदे को लेकर किसी दंड की आशंका ने व्यापार में और ज्यादा अनिश्चितता ला दी है. क्योंकि यह साफ नहीं है कि यह दंड कितना होगा, इसलिए भारतीय निर्यातकों और अमेरिकी खरीदारों को यह समझने में मुश्किल हो रही है कि कुल लागत कितनी आएगी और यह बोझ कौन उठाएगा.

अजय सहाय ने कहा, इससे सप्लाई चेन की योजना और माल की कीमत तय करने में दिक्कत हो रही है. हालांकि भारत और अमेरिका के बीच व्यापार समझौता (BTA) की बातचीत को देखते हुए उद्योग जगत को उम्मीद है कि यह मुश्किल समय ज्यादा दिन नहीं रहेगा. कारोबारी मानते हैं कि समझौते के बाद न सिर्फ ऐसे एकतरफा फैसलों पर रोक लगेगी, बल्कि व्यापार के लिए नए मौके भी बनेंगे."

दरअसल 30 जुलाई 2025 को राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान करते हुए कहा, भारत अमेरिका का दोस्त है, लेकिन वह रूस से हथियार और तेल खरीदता है, इसलिए उसे 25% टैरिफ और पेनल्टी देना होगा. ट्रंप ने लिखा, "भारत हमारा दोस्त है, लेकिन हमने अब तक उसके साथ बहुत कम व्यापार किया है क्योंकि भारत के टैरिफ बहुत ज्यादा हैं और व्यापार में बहुत सारी परेशानियां खड़ी करता है."

ट्रंप ने कहा कि भारत अपनी ऑर्म्ड फोर्सेज से जुड़ी चीजें और तेल रूस से खरीदता है. इस वजह से उसे 1 अगस्त से 25% टैरिफ के साथ-साथ एक पेनल्टी भी भरना होगा. उन्होंने यह भी कहा, भारत और चीन, दोनों रूस से सबसे ज़्यादा ऊर्जा खरीदते हैं, जबकि दुनिया चाहती है कि रूस यूक्रेन में लड़ाई बंद करे. इसलिए भारत को अब इसका नुकसान भुगतना होगा.

Read More
Next Story