वित्त मंत्री सीतारमण के बजट में कितनी मिठास! अंतिम तैयारियों के लिए नार्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी का आयोजन
x
File Photo

वित्त मंत्री सीतारमण के बजट में कितनी मिठास! अंतिम तैयारियों के लिए नार्थ ब्लॉक में हलवा सेरेमनी का आयोजन

हर साल बजट पेश करने से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन वित्त मंत्रालय के बजट प्रेस में किया जाता है. ये सेरेमनी बजट तैयार करने की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के ‘लॉक-इन’ से पहले आयोजित किया जाता है.


Click the Play button to hear this message in audio format

वित्त वर्ष 2026-27 के लिए एक फरवरी को पेश होने वाले आम बजट की तैयारियों के अंतिम चरण की शुरूआत में नॉर्थ ब्लॉक जहां पहले वित्त मंत्रालय हुआ करता था वहां स्थित बजट प्रेस में हलवा सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमण और वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी समेत वित्त मंत्रालय के आला अधिकारी मौजूद रहे.

हलवा सेरेमनी के दौरान वित्त मंत्री सीतारमण ने बजट प्रेस का निरीक्षण भी किया, तैयारियों की समीक्षा की और पूरी बजट टीम को शुभकामनाएँ भी दी. हर साल बजट पेश करने से पहले हलवा सेरेमनी का आयोजन वित्त मंत्रालय के बजट प्रेस में किया जाता है. ये सेरेमनी बजट तैयार करने की प्रक्रिया से जुड़े अधिकारियों के ‘लॉक-इन’ से पहले आयोजित किया जाता है. बजट पेश करने से पहले हलवा सेरेमनी का रिवाज दशकों से चला आ रहा है. जैसे हर शुभ काम को करने से पहले मीठा खाने का रिवाज रहा है हलवा सेरेमनी के पीछे की भी यही मान्यता है. भारत में हलवे को सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है. मंदिर गुरुद्वारे में प्रसाद के रूप में हलवा भी चढ़ाया जाता है.

हलवा सेरेमनी के आयोजन के बाद बजट डॉक्यूमेंट की छपाई की गोपनीयता बरकरार रखने के लिए वित्त मंत्रालय के 100 से ज्यादा अधिकारी और कर्मचारी बजट पेश होने तक नॉर्थ ब्लॉक के तहखाने में स्थित छपाई खाने में ही रहते हैं. वित्त मंत्री की सहमति पर बजट से जुड़े डॉक्यूमेंट को वित्त मंत्रालय के तहखाने में बजट प्रेस में भेजा जाता है. बजट डॉक्यूमेंट बेहद संवेदनशील और गोपनीय होता है. ये लीक ना हो इसलिए बजट डॉक्यूमेंट के छपाई के दौरान वित्त मंत्रालय के 100 से ज्यादा कर्मचारी बजट प्रेस में ही रहते हैं और बजट पेश के बाद ही उन्हें बाहर आने की इजाजत होती है. ये अधिकारी कर्मचारी को अपने घर जाने की भी इजाजत नहीं होती है. बजट प्रेस में ही इनके सोने की व्यवस्था होती है. परिवार वालों को अगर कर्मचारियों से संपर्क करना होता है तो वे इनके अधिकारियों को फोन कर ही संपर्क कर सकते हैं. इंटरनेट और फोन की व्यवस्था भी नहीं होती है. वित्त मंत्रालय की कैंटीन में इनके लिए खाना तैयार होता है.

इस वर्ष भी बजट पेपरलेस होगा. वार्षिक वित्तीय विवरण (जिसे आम तौर पर बजट कहा जाता है), अनुदानों की मांग (डिमांड फॉर ग्रांट्स), वित्त विधेयक सहित सभी बजट दस्तावेज “यूनियन बजट मोबाइल ऐप” पर भी उपलब्ध होंगे, ताकि संसद सदस्यों और आम जनता को डिजिटल माध्यम से आसानी से बजट दस्तावेज मिल सकें. यह ऐप हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों में उपलब्ध है और एंड्रॉयड तथा iOS दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा. ऐप को यूनियन बजट वेब पोर्टल (www.indiabudget.gov.in ) से भी डाउनलोड किया जा सकता है. वित्त मंत्री के संसद में 1 फरवरी 2026 को बजट भाषण पूरा करने के बाद बजट से जुड़े सभी दस्तावेज मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे.

Read More
Next Story