चीन में एससीओ के सदस्यों के सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत पिछले चार दशकों से आतंकवाद का दंश झेल रहा है। हाल ही में, हमने पहलगाम में आतंकवाद का सबसे बुरा रूप देखा। मैं इस दुख की घड़ी में हमारे साथ खड़े होने वाले मित्र देश के प्रति आभार व्यक्त करता हूं।
#WATCH | Tianjin, China | Prime Minister Narendra Modi says, "...India has played a very positive role as a member of the SCO. India's vision and policy for the SCO is based on three important pillars. S - Security, C- Connectivity and O - Opportunity"
— ANI (@ANI) September 1, 2025
(Source: DD News) pic.twitter.com/F88uzct04D
Next Story