तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन 12 दिसंबर को वैकोम में थानथाई पेरियार स्मारक और पेरियार पुस्तकालय के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के लिए बुधवार को केरल पहुंचे. स्मारक और पुस्तकालय की स्थापना द्रविड़ कझगम के संस्थापक ईवी रामासामी के सम्मान में की गई है.