100 से अधिक केस में वांटेड गैंगस्टर अमन साहू को झारखंड एसटीएफ ने मार गिराया है। इसका नाम एनटीपीसी डीजीएम मर्डर केस में भी सामने आया था। झारखंड पुलिस उसे रायपुर से लेकर रांची आ रही थी। बीच रास्ते उसने भागने की कोशिश थी उस दौरान मुठभेड़ में उसकी मौत हो गई।