महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और एनसीपी प्रमुख अजित पवार ने कहा कि मैं उन्हें (एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार) उनके जन्मदिन पर बधाई देने गया था. महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार 14 दिसंबर को होगा. महाराष्ट्र के परभणी शहर में हुई हिंसा पर उन्होंने कहा कि कल रात से स्थिति नियंत्रण में है. वहां कानून-व्यवस्था ठीक है.
#WATCH Delhi: Maharashtra Deputy Chief Minister and NCP chief Ajit Pawar says, "I went to wish him (NCP-SCP chief Sharad Pawar) on his birthday...Cabinet expansion in Maharashtra will take place on December 14..."
— ANI (@ANI) December 12, 2024
On the violence in Maharashtra's Parbhani city, he says, "...The… pic.twitter.com/yE1TI3cgzQ
Next Story