होली के त्योहार से पहले पुलिस ने संभल की प्रमुख मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढकने का अभियान शुरू कर दिया है. ताकि होली के जुलूस के दौरान मस्जिदों की दीवारों पर रंग न पड़े और माहौल शांतिपूर्ण बना रहे. सबसे पहले जामा मस्जिद के पश्चिमी हिस्से की दीवारों पर तिरपाल और पन्नी लगवाई गई.