यूपी विधानसभा में चर्चा के दौरान सपा के विधायकों की नारेबाज़ी जारी है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि ‘हत्या,लूट,डकैती,बलात्कार करने वालों को संरक्षण मिलता था।इसी विधानसभा में गुंडे माफिया असलहों के साथ आते थे।जब विधानसभा चलती थी बाहर गाड़ियों में दस-दस बन्दूकें लेकर गुंडे माफिया आते थे विधायकों के साथ।
Next Story