प्रियंका गांधी ने कहा कि जाति जनगणना की मांग आज की आवश्यकता है। जाति जनगणना इस वजह से भी जरूरी है कि नीति उस तरह से बने। जब चुनाव में पूरे विपक्ष ने जोरदार आवाज उठाई, तो ये कहन लगे कि भैंस चुरा लेंगे, मंगलसूत्र चुरा लेंगे। जाति जनगणना पर तो यह इनकी गंभीरता है।