केंद्र सरकार ने हटाया प्याज के एक्सपोर्ट से MEP

केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात के लिए पहले से तय न्यूनतम मूल्य सीमा को खत्म कर दिया. क्योंकि वह अंतरराष्ट्रीय बाजार में प्याज की अधिकता का लाभ भारतीय किसानों को देना चाहती है. सरकार ने पहले न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) के रूप में 550 अमेरिकी डॉलर प्रति टन तय किया था, जिसका मूलतः यह अर्थ था कि किसान इस दर से कम पर अपनी उपज विदेशों में नहीं बेच सकते थे.

Read More
Next Story