लखनऊ में शनिवार को एक बड़ा विमान हादसा टल गया। इंडिगो की फ्लाइट में सपा सांसद डिंपल यादव समेत 151 यात्री सवार थे। जानकारी के अनुसार रनवे पर रफ्तार भरने के बाद टेकऑफ के वक्त नहीं उठा विमान। दिल्ली जा रहा इंडिगो का विमान रनवे पर ही रुका. सभी यात्री सुरक्षित हैं और क्या खराबी हुई इसकी जांच करवायी जा रही है।
Next Story