एशिया कप के बहुचर्चित मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान पर बड़ी जीत दर्ज कर ली। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया। कप्तान सूर्य कुमार यादव ने भारत को एक सिक्सर के साथ जिताया।
भारत को जीत के लिए निर्धारित 20 ओवरों में 128 रन बनाने थे। भारत ने धमाकेदार शुरूआत की लेकिन पहले शुभमन गिल 10 रन बनाकर फिर अभिषेक शर्मा ताबड़तोड़ 31 रन बनाकर आउट हो गए। अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के जड़े।
उसके बाद तिलक वर्मा और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने 56 रन की साझेदारी की, लेकिन तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हो गए। पंद्रहवें ओवर की पांचवीं गेंद पर सूर्य कुमार यादव ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। सूर्य कुमार यादव 47 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शिवम दुबे 10 रन पर नॉट आउट लौटे और भारत ने 7 विकेट से यह मैच जीत लिया।
पाकिस्तान की तरफ से तीनों विकेट साइम अयूब ने लिए।