वित्त वर्ष 2023-24 में 2.01 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी: डीजीजीआई
जीएसटी खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई) ने वित्त वर्ष 2023-24 में 2.01 लाख करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़े 6,084 मामलों का पता लगाया है, जिसमें सेवाओं में ऑनलाइन गेमिंग और बीएफएसआई और वस्तुओं में लोहा, तांबा, स्क्रैप और मिश्र धातु सबसे अधिक चोरी वाले क्षेत्रों के रूप में उभरे हैं. यह राशि 2022-23 में 4,872 मामलों में पता लगाई गई 1.01 लाख करोड़ रुपये से दोगुनी है. इनमें से 2023-24 में 26,605 करोड़ रुपये का स्वैच्छिक कर चुकाया गया, जो 2022-23 में 20,713 करोड़ रुपये था.
Next Story